Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: BJP के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, इन राज्यों की सात सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

BJP Candidate List

सात सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने सात और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी की है. इस सूची में पार्टी ने चार राज्यों की सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पंजाब की तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.

बीजेपी ने महाराष्ट्र की सतारा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को अपना उम्मीदवार बनाया है. लिस्ट में बीजेपी ने महाराष्ट्र की केवल एक सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने यूपी की फिरोजाबाद सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने ठाकुर विश्वदीप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

यूपी की इन सीटों पर अब तक नहीं हुआ ऐलान

इसके अलावा बीजेपी ने पूर्वांचल की देवरिया सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. देवरिया सीट से बीजेपी ने शशांक मणि त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है. दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद अब यूपी में केवल दो सीटों पर बीजेपी को उम्मीदवार का ऐलान करना है. राज्य की कैसरगंज और रायबरेली सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD, अपने राज का किया बताने की हिम्मत नहीं’- पीएम मोदी

बीजेपी ने पंजाब की खडूर साहिब सीट से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपुर सीट से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा सीट से पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिंद्धू को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है.

Exit mobile version