Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद अब बीजेपी पूरी तरह चुनावी समर में उतर आई है. हर मोर्चे पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने कमान संभाल ली है. इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी के ‘मिशन-400’ की तस्वीर कभी भी दक्षिण भारत के बिना पूरी नहीं हो सकती है. इसी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मिशन साउथ’ की बागडोर अपने हाथों में ले रखी है.
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल पहुंचे रहे हैं, वह करीब साढ़े 10 बजे पलक्कड़ में एक रोड शो करेंगे. यहां प्रधानमंत्री बीजेपी के उम्मीदवार के लिए अब चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद वह कोट्टामैदान अन्चुविलक्कु से अपने रोड शो शुरू करेंगे. उनका यह रोड शो प्रधान डाकघर की तरफ जाएगा. केरल में रोड शो करने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु जाएंगे यहां वह दोपहर एक बजे सेलम में एक रैली को संबोधित करेंगे.
‘मिशन साउथ’ के मायने
दरअसल, बीजेपी के लिए ‘मिशन साउथ’ कई मायनों में अहम माना जा रही है. दक्षिण भारत में बीजेपी का अभी तक कोई बड़ा जनाधार नहीं है. पार्टी अब तक केवल कर्नाटक में ही जीत दर्ज कर पाई है. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब फिर से बीजेपी अपने लिए दक्षिण का नया द्वार तलाश रही है. पार्टी के इसी मिशन की कमान पीएम मोदी ने संभाल रखी है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: क्या AAP को पंजाब में उम्मीदवार खोजने में मिल रही चुनौती? इस फैसले से मिल रहे संकेत
दक्षिण भारत में कुल 131 सीट है अगर कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट को छोड़ दें तो बीजेपी को अभी तक यहां कुछ खास हाथ नहीं लगा है. अब अगर पार्टी को 400 सीटों के लक्ष्य को छूना है तो पार्टी को इस इलाके में अपने पुराने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. बता दें कि बीते दो चुनाव के दौरान उत्तर भारत में बीजेपी के वर्चस्व बना हुआ है.