Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को इंडी गठबंधन की ‘महारैली’ हो रही है. दिल्ली में हो रही इस रैली में विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रही है. दूसरी ओर इस रैली पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी सांसद ने कहा, ‘यह ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली नहीं बल्कि असल में यह ‘परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ’ रैली है. समस्त पार्टियां, जो राम मंदिर की विरोधी हैं, जिन्होंने हिंदू धर्म के समूल नाश जैसे संकल्प लिए और हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर अनेक आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, वो आज अपने पुराने भ्रष्टाचार के गुनाहों को छिपाने के लिए रामलीला मैदान में एकत्र हो रही हैं.’
सुधाशुं त्रिवेदी ने कहा, ‘जो लोग जिन पार्टियों को चोर और बेईमान की संज्ञा देकर सत्ता में आए थे वो उन्हीं के हमसफर और हमराज होते चले जा रहे हैं. आज देश में पहली बार वहां रैली हो रही है, जहां का मुख्यमंत्री हिरासत से सरकार चला रहा है. साथ देने वालों में वो पार्टियां हैं जिनका रिकॉर्ड कितना अदभूत है.’
महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे- सुनीता केजरीवाल
CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘यदि आप सब INDIA गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिल कर एक ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे, केवल नाम में INDIA गठबंधन नहीं हैं बल्कि दिल में INDIA है. मैं (अरविंद केजरीवाल) INDIA गठबंधन की ओर से 140 करोड़ भारतवासियों को 6 गारंटी देता हूं.’
उन्होंने कहा, ‘पहला-पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इतज़ाम करेंगे, दूसरा- पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे, तीसरी- हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे, चौथा- हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे, पांचवां- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक MSP पर फसलों की कीमत दिलवाएंगे, छठी- दिल्ली वासियों को उनका हक दिलाएंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे.’