Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: आज से दिल्ली में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन, इन मुद्दों पर रहेगा खास फोकस, चुनावी संदेश देगा शीर्ष नेतृत्व

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी हर स्तर पर अपने चुनावी अभियान को धार देने में लगी हुई है. वहीं आगामी चुनाव से पहले शनिवार को दिल्ली में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है. इस अधिवेशन के दौरान बीते दस सालों के कामों का लेखा-जोखा और अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा छाए रहने की संभावना जाताई जा रही है. इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए तमाम नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं.

बीजेपी का दिल्ली में ये राष्ट्रीय अधिवेशन भारत मंडपम में होगा. इस अधिवेश में पार्टी राममला की प्राण प्रतिष्ठा पर एक अलग से प्रस्ताव पारित कर सकती है. शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की 10 सालों की उपलब्धियों पर गैलरी का उद्घाटन कर अधिवेशन का संदेश साफ कर दिया है.

इसी तस्वीरें बीजेपी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित हो रहे भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में ‘मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों’ को रेखांकित करती प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.’

पीएम मोदी के भाषण के बाद खत्म होगा अधिवेशन

दिल्ली में होने वाला राष्ट्रीय अधिवेशन सुबह 10 बजे से शुरू होगा और इस सुबह सबसे पहले बैठक का आयोजन होगा. इसके बाद दोपहर तीन बजे से राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होगा. अधिवेशन में करीब 11 हजार से ज्यादा बीजेपी नेताओं के शामिल होने की संभावना है. ये अधिवेशन 18 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ खत्म होगा. इस अधिवेश में बीजेपी राजनैतिक व आर्थिक मुद्दों को लेकर प्रस्ताव भी ला सकती है.

ये भी पढ़ें: Bihar: दरभंगा में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के जुलूस पर पथराव, दो समुदायों के बीच झड़प, जानिए अब कैसे हैं हालात

इस अधिवेशन में पीएम मोदी बीजेपी नेताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नेताओं को जीत का मंत्र देंगे. अधिवेशन से बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ये बीजेपी का अंतिम अधिवेशन होगा.

Exit mobile version