Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक सोमवार को हुई है. इस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री पी चिदंबरम अन्य सदस्यों के साथ आगामी चुनाव को लेकर मेनिफेस्टो के विभिन्न मुद्दों पर बात की. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटियों की बैठकें हुईं हैं. संभावना जताई जा रही है कि 7 मार्च को होने वाली बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे और उनका एलान किया जाएगा.
सूत्रों की माने तो आगामी चुनाव के लिए पार्टी ने मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक के बाद साफ कर दिया है कि जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के घोषणा पत्र में बीते कुछ दिनों के दौरान राहुल गांधी के द्वारा उठाए गए मुद्दों की झलक दिखेगी. इसमें किसानों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और युवाओं से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखा जाएगा. पार्टी मेनिफेस्टो में अग्निवीर योजना को बंद के अलावा तमाम मुद्दों पर फोकस होगा.
इन मुद्दों पर मेनिफेस्टो में फोकस
पार्टी आगामी चुनाव में AI के तकनीक के जरिए बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की रणनीति बना रही है. सूत्रों की माने तो मेनीफ्टो में बेरोजगारी भत्ता जैसी स्कीम के तहत सीधा खाते में पैसा देने का वादा पार्टी कर सकती है. इसके अलावा शिक्षा लोन की ब्याज दर में छूट और केंद्र के लाखों रिक्त पद भरने का वादा कर गेम चेंजर की तरह पेश करने की तैयारी हो रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लालू प्रसाद यादव पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- ‘INDI गठबंधन के चारा चोर ने…’
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में अग्निवीर योजना बंद करने, पुरानी भर्ती स्कीम चालू करने, पेपर लीक रोकने के लिए कड़ी सजा और महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी जैसी योजना मेनिफेस्टो में दे सकती है. इसके अलावा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने और बस सफर में महिलाओं को छूट देने का वादा कर सकती है. किसानों के लिए सीधे कर्ज माफी के बजाय एमएसपी की गारंटी का वादा भी पार्टी कर सकती है.