Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: ‘चुनाव से ठीक हमारा बैंक अकाउंट बंद, हमारे पास खर्च के लिए पैसा नहीं…’- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Lok Sabha Election 2024: देश में अगले दो से तीन दिनों के अंदर लोकसभा चुनाव का ऐलान होने की संभावना है. इस चुनाव से पहले कांग्रेस खातों और पैसों को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी पर अपने पार्टी के अकाउंट बंद कराने और पैसा सीज कराने का आरोप लगाया है. इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हमने कानून के तहत जो डोनेशल कलेक्ट किए थे और हर पार्टी करती है. हमारे पार्टी के बैंक अकाउंट बंद किए गए हैं. अब चुनाव चल रहा है और अगर हमारे 200 या 300 करोड़ रूपए तो इलेक्शन कैसे करना है. उसके अलावा हमारा चार अकाउंट है- यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, दिल्ली कांग्रेस और AICC के अकाउंट भी बंद किए गए हैं. हर अकाउंट बंद किए हैं और बैंकों से चेक नहीं लेने दिए हैं.’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के बैंक अकाउंट बंद किए गए हैं. अगर इस तरह अकाउंट बंद किए जाएं तो क्या ये निष्पक्ष चुनाव होगा?’ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीते दिनों कहा था, ‘Google Ads के नियमों का उल्लंघन करने के बाद भी BJP का अकाउंट क्यों नहीं सस्पेंड हुआ? सारे नियम क़ानून सिर्फ़ देश की विपक्ष के लिये ही हैं क्या?’

मुद्दों पर कोई बात नहीं होती- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘आज देश के सबसे बड़े मुद्दे किसान, अग्निवीर, बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी से जुड़े हुए हैं. लेकिन इन मुद्दों पर मीडिया में कोई बात नहीं होती. वहां केवल मोदी जी, बॉलीवुड स्टार्स, पाकिस्तान की बात होती है. आज मीडिया सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने का काम करता है.’

ये भी पढ़ें: Delhi News: अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हिंदू शरणार्थियों का प्रदर्शन, CAA के खिलाफ सीएम ने दिया था बयान

उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया है. लेकिन देश के चंद बड़े अरबपतियों का लाखों-करोड़ों रुपए का कर्ज माफ किया है. जबकि कांग्रेस सरकार ने किसानों का करीब 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था.’

Exit mobile version