Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: BJP के वर्चस्व वाले इन राज्यों में चुनाव लड़े रहे कांग्रेस के दिग्गज, केवल दो मौजूदा सांसदों का कटा है पत्ता

Congress Candidate

वैभव गहलोत, गौरव गोगोई और नकुलनाथ

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों की सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया गया है. पार्टी की दूसरी लिस्ट में असम से प्रद्युत बोरदोलोई और गौरव गोगोई के नाम का ऐलान किय गया है तो मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा से नकुलनाथ के नाम का ऐलान हुआ है. हालांकि असम की बारपेटा सीट से मौजूदा सांसद अब्दुल खालिक का टिकट कांग्रेस ने काट दिया है.

इस सूची में कांग्रेस ने ज्यादातर उन राज्य में उम्मीदवारों का ऐलान किया है जहां बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने बीते चुनाव में असम की 14 सीटों में से 9, मध्य प्रदेश की 29 में से 28, राजस्थान की सभी 25, गुजरात की सभी 26, उत्तराखंड की सभी 5 और केंद्र शासित प्रदेश दमन एंड दीव की लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी.

मौजूदा सांसद का कटा पत्ता

कांग्रेस की दो लिस्ट जारी होने के बाद अब अब्दुल खालिक दूसरे ऐसे सांसद हैं जिन्हें पार्टी ने फिर से टिकट नहीं दिया है. पहली लिस्ट में भी कांग्रेस ने केरल से अपने मौजूदा सांसद टी एन प्रतापन का टिकट काटा था. खालिक अभी असम की धुबरी सीट से टिकट चाहते थे लेकिन पार्टी ने सामागुड़ी विधायक रकीबुल हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा में नायब सिंह सैनी ने हासिल किया विश्वासमत, ध्वनिमत से पास हुआ प्रस्ताव

इस लिस्ट में पार्टी ने कई दिग्गजों को टिकट दिया है. खास बात ये है कि बीजेपी के वर्चस्व वाले राज्यों में पार्टी ने अपने पुराने दिग्गजों पर भरोसा जताया है. पहली लिस्ट में पार्टी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और केसी वेणुगोपाल को टिकट दिया था. दूसरी लिस्ट में पार्टी ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालोर, पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को छिंदवाड़ा, पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को जोरहाट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

Exit mobile version