Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: ECI की बड़ी कार्रवाई, यूपी समेत 6 राज्यों के गृह सचिव और बंगाल के DGP को हटाया

Election Commission

भारत निर्वाचन आयोग का एक्शन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के ऐलान के 48 घंटे बाद भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों की मानें तो ECI ने 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं.

सूत्रों की मानें तो आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिव के साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है. इसके अलावा बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया है.

वहीं ECI ने GAD मिजोरम के सचिव और हिमाचल प्रदेश के सचिव को भी हटा दिया है जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे हैं. आयोग ने अपनी कार्रवाई के दौरान सभी राज्यों सरकारों से इन अधिकारियों को चुनाव संबंधित कार्यों में भेजने के लिए कहा है. यह सभी अधिकारी मौजूदा पद पर अपना तीन सालों का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.

निपक्ष चुनाव कराने के लिए एक्शन

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के द्वारा निपक्ष चुनाव कराने के लिए हर प्रयास करने की बात चुनाव के ऐलान के वक्त की गई थी. इसके बाद अब इस कार्यवाई को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. अब जारी निर्देशों के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार को शाम 5 बजे तक तीन नए अधिकारियों के नाम का सुझाव भेजना होगा.

ये भी पढ़ें: Electoral Bond: ‘कोई ड्रॉप बॉक्स में डाल गया तो कोई ऑफिस में ऐसे ही छोड़ गया’, इलेक्टोरल बॉन्ड के सवाल पर TMC ने दिया अजीब जवाब

गौरतलब है कि चुनाव का ऐलान करते वक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था, ‘चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.’ बता दें कि आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कुछ म्युनिसिपल कमिश्नर और एडिशनल/डिप्टी कमिश्नर म्युनिसिपल कमिश्नर दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया था.

Exit mobile version