Lok Sabha Election 2024: संयुक्त राष्ट्र (UN) के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर की गई टिप्पणी पर करारा पलटवार किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को यूएन को जवाब देते हुए की गई टिप्पणी को खारिज कर दिया है. उन्होंने यूएन की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि हमारे देश में कैसे चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए.
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता के बयान पर गुरुवार को विदेश मंत्री जवाब दे रहे थे. यूएन के प्रवक्ता ने अपनी टिप्पणी में कहा था, ‘हमें उम्मीद है कि भारत में लोगों के राजनीतिक और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध होगी, उनकी रक्षा की जाएगी, जिससे हर कोई स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में अपना वोट डालने में सक्षम होगा.’
विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के प्रचार में अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे. इस दौरान तिरुवनंतपुरम ने उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बीते दिनों एक प्रेस वार्ता के दौरान भारी भरकम सवाल का जवाब देते हुए चुनावों पर टिप्पणी की थी. संयुक्त राष्ट्र को यह बताने की जरूरत नहीं है कि हमारे चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए.’
यूएन चिंता नहीं करे- विदेश मंत्री
उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ पूरे भारत के लोग हैं और भारत के लोग ही सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों. इसलिए, यूएन इसके बारे में चिंता नहीं करे.’ गौरतलब है कि यूएन महासचिव के प्रवक्ता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खाते को ‘फ्रीज’ करने पर टिप्पणी की थी.
लोकसभा चुनावों के दौरान इन एक्शनों पर प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने टिप्पणी की जिसके जवाब में अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया है. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को बीते 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.