Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज मामले पर बोले राहुल गांधी- ‘हम 2 रुपये का पेमेंट नहीं कर पा रहे, 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया’

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: इलेक्टोरल ब्रॉड और कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज करने पर गुरुवार को कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तमाम नेता मौजूद रहे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए. किसी कोर्ट ने, चुनाव आयोग ने कुछ नहीं कहा. यहां कोई लोकतंत्र नहीं है.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कांग्रेस को देश की 20% जनता वोट देती है, लेकिन आज हम रेल टिकट नहीं खरीद सकते, हम विज्ञापन नहीं दे सकते. आज हम 2 रुपये की पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा हमें चुनाव में अपंग बनाने के लिए किया गया है. 14 लाख रुपए का मामला है और 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है, जिसपर ज्यादा से ज्यादा 10 हजार का जुर्माना लग सकता है. ‘

राहुल गांधी ने कहा, ‘ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, जो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री कर रहे हैं. आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है. आज कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज नहीं किए गए हैं. ये भारत के लोकतंत्र को फ्रीज किया गया है.’

पैसे के अभाव से बराबरी से चुनाव न लड़ पाएं- कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को गैरकानूनी और असंवैधानिक कहा है, उसी की मदद से मौजूदा सत्ताधारी दल ने हज़ारों करोड़ रुपए अपने अकाउंट में भर लिया है और दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. जिससे हम पैसे के अभाव से बराबरी से चुनाव न लड़ पाएं.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- ‘कानून पर नहीं लगा सकते रोक’

पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस द्वारा लोगों से इकट्ठा किए गए पैसे को फ्रीज कर दिया गया है. इस चुनौतिपूर्ण स्थिति में भी हम अपना तरफ से प्रभावी चुनाव प्रचार के हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पैसे पर जानबूझकर हमला किया जा रहा है. यह अलोकतांत्रिक है.’

Exit mobile version