Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: चुनाव की तारीखों पर नेताओं ने दिए रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा

Lok Sabha Election 2024

चुनाव की तारीखों के ऐलान पर नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब ऐलान हो चुका है. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा की. चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, देशभर के अलग-अलग सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव का पहला चरण लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान होंगे. वहीं 4 जून को नतीजे सामने आएंगे.

इलेक्शन कमीशन ने जैसी ही चुनावों के तारीखों का ऐलान किया उसके बाद से नेताओं की प्रतिक्रिया आने शुरू हो गए. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है. चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है.  सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ‘अधूरी हसरतों का इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं’, EVM के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त का शायराना जवाब

ओम प्रकाश राजभर ने किया स्वागत

चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, “…हम इस घोषणा का स्वागत करते हैं… 400 पार सीटें जीतकर NDA गठबंधन नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएगा”

400 पार जाएगी एनडीए- शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 370 और एनडीए 400 पार जाएगी. एनडीए को विशाल-विराट बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनेंगे. अब तक के न्यूनतम वोट और न्यूनतम सीट कांग्रेस को मिलेगी..”

डिंपल यादव ने कहा यह चुनाव महत्वपूर्ण 

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “इस बार के चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव हैं… ये चुनाव उत्तर प्रदेश की दिशा बदलने का काम करने वाला है. युवाओं को रोजगार मिले या ना मिले ये इसका चुनाव है, महिलाओं को सुरक्षा मिले या ना मिले, ये इसका चुनाव है…”

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए सवाल 

आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, “..इन बातों पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए कि ये अपना गणित बता रहे हैं या इन्होंने कोई सेटिंग कर रखी है. भाजपा 400 सीट लड़ ही नहीं रही है तो 400 पार की बात कैसे कर रहे हैं. ये 80 में 80 की बात करते हैं, कहीं दम है? जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान है… सिपाहियों की भर्ती निकाली गई थी पेपर लीक हो गया इसका फर्क चुनाव पर पड़ेगा. कुल 60 हजार की नियुक्ति आई थी और 50 लाख से ज्यादा फॉर्म भरे गए, एक फॉर्म की कीमत 400 है तो सोच लीजिए की सरकार ने कितना खजाना भरा है.”

मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी शख्त हिदायत

चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने कहा कि हमारे लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना चार गुना कठिन हैं, इसके लिए 4M तय किए गए हैं. बाहुबल (Muscle), पैसा (Money), गलत सूचना (Misinformation) और आचार संहिता का उल्लंघन (MCC Violations) रोकने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है और उसने इन विघटनकारी चुनौतियों से निपटने के लिए हमने उपाय भी किए हैं.

Exit mobile version