Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन बना हुआ है. दूसरी ओर बीजेपी एनडीए को इंडिया के खिलाफ मजबूत करने में लगी हुई है. लेकिन इसी बीच उड़िसा में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान ने नई अटकलों के हवा दे दी है. उन्होंने उड़िसा में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपना’ मित्र’ बता दिया. जिसके बाद बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन की चर्चा शुरू हो गई.
पीएम मोदी संबलपुर परिसर का उद्घाटन करने के लिए उड़िसा गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए ‘मुख्यमंत्री, मेरे मित्र श्रीमान नवीन पटनायक जी’ कहा तो अटकलें शुरू हो गई. इसी मंच पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने भारत के लिए एक नई दिशा निर्धारित कर दी है. हमारा प्रयास पूर्वी भारत का विनिर्माण केंद्र बनाना है, यकीन है कि पीएम इसे हासिल करने में पूरी सहायता करेंगे.’
कांग्रेस का रिएक्शन
दूसरी ओर कांग्रेस ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के उड़िसा प्रभारी अजय कुमार ने कहा, ‘इससे साबित होता है कि बीजद और भाजपा दोनों एक साथ हैं, इसीलिए हमने हाल ही में उनकी प्रतीकात्मक शादी का आयोजन किया. वे गुप्त रूप से गठबंधन में हैं और पांडियन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ चर्चा करके यह बंधन स्थापित किया था. बीजद अब कोई अनोखी पार्टी नहीं रही, बल्कि वह अब ‘भाजपा’ बन गयी है.’
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उड़िसा के लिए 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरूआत की है. इस दौरान राज्यपाल रघुबर दास, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य अधिकारी वहां मौजूद थे. हालांकि संबलपुर में ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बीजेडी सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला भी किया.