Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन में BJP के साथ आई नीतीश कुमार की पार्टी, Video शेयर कर कहा- ‘ये पब्लिक है, सब जानती है’

CM Nitish Kumar PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर दो दिनों से सियासी बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने उस बयान के विरोध में ‘मैं भी चौकीदार’ की तरह ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन शुरू कर दिया है. वहीं अब बीजेपी के साथ देने के लिए नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी आगे आ गई है. जेडीयू ने भी लालू यादव के खिलाफ बीजेपी के साथ मोर्चा खोल दिया है.

जेडीयू ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है. जेडीयू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वहा राजद सुप्रीमो पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए जेडीयू ने लिखा, ‘परिवारवाद Vs विकासवाद, ये पब्लिक है, सब जानती है.’


जेडीयू द्वारा शेयर किए गए नीतीश कुमार के वीडियो में मुख्यमंत्री कह रहे हैं, ‘पूरे बिहार को हम एक परिवार मानते हैं और लोगों के लिए पति, पत्नी और बेटा-बेटी ही परिवार है. हमलोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है.’ गौरतलब है कि लालू यादव के बयान पर पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जुबानी हमला करते हुए पलटवार किया था.

प्रधानमंत्री ने दिया जवाब

पीएम मोदी ने कहा, ‘वो कहते हैं – Family First, मोदी कहता है – Nation First. उनके लिए उनका परिवार भी सबकुछ है. मेरे लिए देश का हर परिवार सबकुछ है. इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया. मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है. जब मैं परिवारवाद का विरोध करता हूं, जब मैं कहता हूं कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है, तो ये लोग जवाब नहीं देते बल्कि उल्टा कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है.’

बता दें कि लालू यादव का बयान के बाद सोमवार को कैंपेन के तहत बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में बदलाव किया है. सभी नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा है. जिसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

Exit mobile version