Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू, 13 राज्यों की 89 सीटों पर होगा चुनाव

Nomination

चौथे चरण का नामांकन

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन बुधवार को खत्म हो गया है. इस चरण के दौरान देश की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. अब दूसरे चरण के तहत गुरुवार से नामांकन शुरू हो रहा है. इस चरण में 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर नामांकन होगा. इन सीटों पर चार अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा.

दूसरे चरण के दौरान 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण के दौरान असम की पांच, कर्नाटक की 14, बिहार की पांच, केरल की 20 और महाराष्ट्र की आठ सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर वोट पड़ेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की तीन, छत्तीसगढ़ की तीन, मध्य प्रदेश की सात और राजस्थान की 13 सीटों पर चुनाव होंगे.

दूसरे चरण के तहत 28 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक नामांकन होगा. इसके बाद पांच अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि जम्मू कश्मीर में नामांकन पत्रों की जांच छह अप्रैल को होगी. इन सीटों पर उम्मीदवार अपना नामांकन आठ अप्रैल तक वापस ले सकेंगे.

इन सीटों पर होगा चुनाव

इस चरण में उत्तर प्रदेश की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट पर चुनाव होगा. वहीं बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीट पर चुनाव होगा. असम की रांग-उदलगुरी, दीफू, करीमगंज, सिलचर और नगांव सीट पर चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सपा में तकरार, अखिलेश यादव के लिए सिर दर्द बनी रामपुर और मुरादाबाद सीट, इन नेताओं के कारण फंसा पेंच

राजस्थान में दूसरे चरण के दौरान सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ बारां सीट पर चुनाव होगा. जबकि मध्य प्रदेश की सात सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल पर चुनाव होगा.

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं. सबसे ज्यादा 102 सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. वहीं अंतिम चरण में 57 सीटों पर चुनाव होगा. सभी सीटों पर वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

Exit mobile version