Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पूर्णिया सीट से शुक्रवार को नामांकन किया है. नामांकन के बाद उन्होंने मंच से जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव रोने लगे. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बीमा भारती पर जमकर जुबानी हमले बोले हैं.
पप्पू यादव चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें फैसला वापस लेने के लिए कहा था. लेकिन पप्पू यादव ने इनकार कर दिया है. वहीं वायरल वीडियो में रोते हुए पप्पू यादव कह रहे हैं, ‘मुझे पिछले 14 दिनों से अपमानित किया जा रहा है. मेरी पार्टी खत्म की गई है. मुझसे इतनी नफरत क्यों है. मुझसे कौन सी दुश्मनी थी. मैंने क्या किया था.’
भागलपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार अजीत शर्मा के नामांकन में पहुंचे बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, ‘आलाकमान का मुहर लगा हुआ है. महागठबंधन को जो सीटें मिली हैं. हमलोगों का औरंगाबाद जैसा सीट कट गया. वहां पर निखिल बाबू उम्मीदवार थे. उन्होंने नामांकन नहीं किया. किसी को भी महागठबंधन के बाहर इजाजत नहीं है.’
पूर्ण करेंगे पूर्णिया की उम्मीद- पप्पू यादव
पूर्व सांसद अपने वायरल वीडियो में कह रहे हैं- मैंने कहा था कि लालू यादव के बेटे को हमलोग मिलकर सीएम बनाएंगे और साथ में लड़ेंगे. इतना कहने के बाद वह मंच पर भावूक हो जाते हैं और रोने लगते हैं. वहीं कांग्रेस से मिले अल्टीमेटम पर उन्होंने कहा, ‘पूर्ण करेंगे पूर्णिया की उम्मीद, जीत रहें हर पूर्णियावासी का दिल.’
ये भी पढ़ें: The Kerala Story दिखाने को सीएम पिनाराई विजयन ने बताया निंदनीय, केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन बोले- ‘बेतुके आरोप’
वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा है कि कांग्रेस ने पप्पू यादव के राजनीतिक करियर को बर्बाद कर दिया है. लालू प्रसाद पर आनंद मोहन ने कहा कि लालू प्रसाद नहीं चाहते कि बिहार में कोई युवा नेतृत्व उभरे.