Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: BJP के मिशन साउथ को धार देंगे पीएम मोदी, अगले दो दिनों में तीन राज्यों का दौरा

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election 2024: देश में अब लोकसभा चुनाव का ऐलान जल्द ही होने वाला है. चुनाव से पहले हर पार्टी अपने मिशन को धार देने में लगी हुई है. बीजेपी ने इस चुनाव में 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. जिसको लेकर पार्टी अपने आगामी चुनावी तैयारियों को पुख्ता कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते कुछ दिनों से इसकी कमान खुद अपने हाथों में ले रखी है. अब पीएम मोदी शुक्रवार को अपने मिशन साउथ पर रहेंगे.

बीजेपी का खास फोकस इस बार आम चुनाव में दक्षिण भारत की सीटों को लेकर दिख रहा है. पीएम मोदी खुद इसके लिए लगातार तैयारियों को पुख्ता करने में लगे हुए हैं. इसकी झलक बीते कुछ दिनों के दौरान कई बार दिख चुकी है. अब एक बार फिर पीएम मोदी शुक्रवार को हैदराबाद में रोड शो करेंगे. हैदराबाद के अलावा प्रधानमंत्री मल्काजगिरी संसदीय क्षेत्र में एक रोड शो करेंगे.

शुक्रवार की शाम को केरल का दौरा

प्रधानमंत्री इस महीने दूसरी बार तेलंगाना के दौरे पर जा रहे हैं. राज्य में चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की पार्टी से गठबंधन होने के बाद उनका यह पहला दौरा है. शुक्रवार को ही पीएम केरल के दौरे पर जाएंगे. शुक्रवार को वह शाम 4:50 बजे एक विशेष विमान के केरल पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम बेगमपेट एयरपोर्ट से मल्काजगिरी पहुंचें. शाम 5:15 से 6:15 बजे तक प्रधानमंत्री मल्काजगिरी में रोड शो करेंगे.

ये भी पढ़ें: Electoral Bond Data: गेमिंग से लेकर इंजीनियरिंग और माइनिंग तक… इन बड़ी कंपनियों ने राजनीतिक दलों को दिल खोलकर दिया चंदा

मल्काजगिरी में रोड शो के बाद पीएम मोदी वहीं राजभवन में रुकेंगे और फिर अगले दिन सुबह करीब 11 बजे कुरनूल के लिए रवाना होंगे. शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे कुरनूल में पीएम मोदी की जनसभा होगी. कुरनूल के बाद पीएम मोदी कर्नाटक के गुलबर्गा जाएंगे जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

बता दें कि बीते 10 दिनों में पीएम मोदी देश के 12 से ज्यादा राज्यों का दौरा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा आगामी चुनाव के लिहाज से काफी अहम हो जाता है.

Exit mobile version