Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का बुधवार को अंतिम दिन है. इससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेता एक साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को छत्तीसगढ़ और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. वह छत्तीसगढ़ में दो और राजस्थान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी राजस्थान के टोंक में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. टोंक के सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में उनियारा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. राजस्थान के बाद पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे.
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की दो जनसभा होगी. पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पहली जनसभा होगी, जहां वह चांपा में जनसभा को करीब तीन बजे संबोधित करेंगे. इसके बाद वह धमतरी में एक जनसभा करेंगे.धमतरी के महासमुंद में पीएम मोदी शाम पांच बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
अमित शाह का चुनावी दौरा
प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी दूसरे चरण के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह मंगलवार को बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह दोपहर करीब 11.30 बजे मादला दक्षिण में एक रोड शो करेंगे. इसके बाद पश्चिम बंगाल के ही रायगंज में दोपहर करीब एक बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
पश्चिम बंगाल के बाद अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. महाराष्ट्र के अकोला में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां शाम करीब पांच बजे अकोला में जनसभा होगी. महाराष्ट्र के बाद गृह मंत्री कर्नाटक जाएंगे. अमित शाह कर्नाटक के बेंगलुरु दक्षिण में एक रोड शो करेंगे. यह रोड शो बेंगलुरु दक्षिण के स्वामी विवेकानंद सर्कल से सेंट फ्रांसिस स्कूल तक शाम सात बजे होगा.
बता दें कि दूसरे चरण के लिए 24 अप्रैल की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस दौरान 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.