Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: चुनावी मिशन पर पीएम मोदी, अगले 10 दिनों में करेंगे इन 12 राज्यों का दौरा

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: अब अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव का ऐलान होने वाला है. इससे पहले बीजेपी ने अपने ‘मिशन-400’ को धार देने शुरू कर दिया है. बीजेपी के इस मिशन की कमान पीएम नरेंद्र मोदी ने अब संभाल ली है. पीएम मोदी के अगले कुछ दिनों के कार्यक्रम में इसकी झलक नजर आने लगी है.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से पीएम मोदी ने बिहार, झारखंड, गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश का दौरा किया है. लेकिन अब अगले दो दिनों में पीएम मोदी फिर पांच राज्यों का दौरा करेंगे. आगामी चुनाव से पहले पीएम मोदी के इस दौरे का काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी सोमवार से लेकर बुधवार के बीच राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर जाएंगे.

प्रधानमंत्री अगले 10 दिनों के दौरान देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दूसरी ओर पीएम राज्यों में कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार अगले दस दिनों में पीएम मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम अरुणचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान का दौरा करेंगे.

Lok Sabha Election: दिल्ली की 3 सीटों पर कांग्रेस किसे बनाएगी उम्मीदवार, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कल लगेगी मुहर

बीजेपी के लिए खोलेंगे दक्षिण का द्वार

सोमवार को पीएम मोदी तेलंगाना में कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ करेंगे. इसके बाद आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि पांच मार्च को पीएम मोदी तेलंगाना के ही संगारेड्डी में कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कलपक्कम जाएंगे. जहां न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे.

दक्षिण भारत के बाद पीएम मोदी का ओडिसा में दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार होगा. यहां वह एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और फिर चंडीखोल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी छह मार्च को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. जहां कोलकाता में कई परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और फिर बारासात में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Exit mobile version