Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार बुधवार को खत्म हो रहा है. इस चरण के दौरान बिहार की गया समेत चार सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ऐसे में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी गया में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. गया से एनडीए के उम्मीदवार और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान गया में जनसभा को पीएम मोदी ने संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “घमंडिया अलायंस के पास न कोई विजन है, न कोई विश्वास है. ये लोग जब वोट मांगने जाते हैं, तो भी नीतीश जी के कामों पर वोट मांगते हैं. ये लोग क्यों नीतीश जी और केंद्र सरकार के कामों का क्रेडिट खाते हैं, वो पूरा बिहार जानता है. RJD ने भी इतने सालों तक राज किया है लेकिन इनकी हिम्मत नहीं है कि अपनी सरकारों ने क्या काम किए, उसकी चर्चा कर लें. बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा RJD है.”
भगवान राम के अस्तित्व पर उठाते थे सवाल- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD है. RJD ने बिहार को केवल 2 ही चीजें दी हैं, जंगल राज और भ्रष्टाचार. जो लोग कभी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, वो आज राम मंदिर पर कैसी-कैसी भाषाएं बोल रहे हैं. एक समुदाय के तुष्टिकरण के लिए इन लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया. ये हमारे देश के संस्कार नहीं हैं, इस गठबंधन के एक नेता कांग्रेस के युवराज खुलेआम कहते हैं कि वे हिंदु धर्म की शक्ति का विनाश कर देंगे.”
उन्होंने कहा, “बिहार के लोग जानते हैं ये चुनाव दल का नहीं, देश का चुनाव है. आज एक ओर देश की संस्कृति पर गर्व करने वाले हम लोग हैं और दूसरी ओर हमारी आस्था को नीचा दिखाने वाले लोग हैं. कल राम नवमी का पावन पर्व है. सूर्य की किरणें कल अयोध्या में रामलला के मस्तक का विशेष अभिषेक करेंगी. लेकिन, घमंडिया गठबंधन के लोगों को राम मंदिर से भी परेशानी है.”