Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: ‘दशकों तक कुछ क्षेत्रों में विकास को सीमित रखा गया’, कांग्रेस पर पीएम मोदी का आरोप

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के बुलंदशहर में एक रैली को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. उद्घाटन और शिलान्यास के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है लेकिन अभी भी सशक्त राष्ट्र निर्माण का और सच्चे सामाजिक न्याय का उनका सपना पूरा करने के लिए हमें अपनी गति बढ़ानी है. इसके लिए हमें मिलकर काम करना है. अयोध्या में मैंने राम लला के सान्निध्य में कहा था कि राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है.’

कांग्रेस पर जुबानी हमला

उन्होंने कहा, ‘आजादी के बाद के दशकों में लंबे समय तक भारत में विकास को केवल कुछ ही क्षेत्रों में सीमित रखा गया. देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रहा. उसमें भी उत्तर प्रदेश जहां देश की सबसे अधिक आबादी बसती थी, उस पर उतना ध्यान नहीं दिया गया. ये इसलिए हुआ क्योंकि लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया.’

ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: जयपुर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, गणतंत्र दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि, जानिए क्या है उनका कार्यक्रम

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जनता को अभाव में रखने का, समाज में बंटवारे का रास्ता, उनको सत्ता पाने का सबसे सरल माध्यम लगा. इसकी कीमत उत्तर प्रदेश की अनेक पीढ़ियों ने भुगती है लेकिन साथ-साथ देश को भी इसका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘किसानों का हित हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आज सरकार हर किसान परिवार के इर्द-गिर्द एक पूरा सुरक्षा कवच बना रही है.’

उन्होंने कहा, ‘किसानों को सस्ती खाद मिलती रहे इसके लिए बीते वर्षों में हमारी सरकार ने लाखों करोड़ रुपये खर्च किए. दुनिया में आज यूरिया की जो बोरी 3000 रुपये तक की मिल रही है, भारत के किसानों को 300 रुपये से भी कम में मिल रही है. किसानों के लिए जितना हमारी सरकार ने काम किया है उतना पहले किसी सरकार ने नहीं किया है. बीते 10 वर्षों में जन कल्याण की हर योजना का सीधा लाभ हमारे छोटे किसानों को मिला है.’

Exit mobile version