Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, मंत्री रहे राजेंद्र यादव और लालचंद कटारिया ने थामा बीजेपी का दामन

Lok Sabha Election

कांग्रेस नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में रविवार, 10 मार्च को पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लालचंद कटारिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

बता दें कि राजेंद्र यादव गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे थे. वहीं, लालचंद कटारिया अशोक गहलोत सरकार में कृषि और पशुपालन मंत्री रह चुके हैं. कटारिया राजस्थान के बड़े जाट नेताओं में गिने जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी बोले- ‘आजमगढ़ का सितारा चमक रहा, एक जमाना था जब दिल्ली से होता था कार्यक्रम’

इन नेताओं ने भी ज्वाइन की बीजेपी

जानकारी के मुताबिक, पूर्व कांग्रेस विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, आलोक बेनीवाल, पूर्व सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा, राजस्थान कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चौधरी सहित अन्य नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. वहीं, जनता सेना का बीजेपी में विलय हो गया है. पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने अपनी पार्टी जनता सेना का बीजेपी में विलय कर दिया है. बता दें कि गुलाब चंद कटारिया और रणधीर सिंह भिंडर एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं. माना जाता है कि कटारिया के कारण ही भिंडर बीजेपी में शामिल नहीं हो पा रहे थे.

कांग्रेस नेताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में बीजेपी का दाम थामा.

जाट वोट बैंक पर नजर

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी राजस्थान में जाट समुदाय को साधने का प्रयास कर रही है. बता दें कि मिर्धा परिवार का पश्चिमी राजस्थान में अच्छा-खासा प्रभाव है. वहीं, लालचंद कटारिया भी बड़े जाट नेता के रूप में गिने जाते हैं. इसके अलावा आलोक बेनीवाल का भाजपा में आना भी इसी ओर संकेत दे रहा है.

Exit mobile version