Vistaar NEWS

Lok Sabha Election: गुजरात में BJP ने 5 मौजूदा सांसदों का काटा टिकट, राजकोट से रुपाला और पाेरबंदर से मंडाविया पर जताया भरोसा

Lok Sabha Election 2024

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक शामिल पार्टी के नेता

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने शनिवार को गुजरात की 26 में से 15 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. जिसमें पांच मौजूदा सांसदों के नाम काटे गए हैं. पार्टी द्वारा जारी सूची के मुताबिक,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे, वहीं परषोत्तम रूपाला और मनसुख मंडाविया को भी पार्टी ने लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के बाद जारी हुई पहली सूची में कुल 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई. जिसमें गुजरात के कुल 26 लोकसभा सीटों में से 15 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगी. जिसमें पोरबंदर, राजकोट, बनासकांठा और अहमदाबाद पश्चिम की सीटें शामिल हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के राजकोट से परषोत्तम रूपाला और पोरबंदर से मनसुख मंडाविया को उम्मीदवार बनाया है. रूपाला और मंडाविया दोनों वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं और पार्टी ने मौजूदा सांसद रमेश धादुक और मोहन कुंडरिया को हटाकर इन दो नेताओं को लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री को BJP ने जौनपुर से बनाया प्रत्याशी, 43 साल का सफर, कांग्रेस से रह चुके हैं 4 बार MLA

इन पांच सासंदों के कटा टिकट

बीजेपी ने गुजरात के 15 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए. जिनमें पार्टी ने राज्य के पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिये हैं. जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें राजकोट से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहन कुंडारिया, पोरबंदर से रमेश धादुक, अहमदाबाद पश्चिम से किरीट सोलंकी, बनासकांठा से परबत पटेल और पंचमहाल से रतनसिंह राठौड़ शामिल हैं. भाजपा ने अहमदाबाद पश्चिम (आरक्षित) सीट पर किरीट सोलंकी की जगह दिनेश मकवाना को टिकट दिया है, जबकि पंचमहाल में मौजूदा सांसद रतनसिंह राठौड़ की जगह राजपालसिंह जाधव को टिकट दिया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल अपने वर्तमान सीट नवसारी से चुनाव लडेंगे. वहीं केंद्रीय संचार राज्य मंत्री और खेड़ा से पार्टी सांसद देवुसिंह चौहान अपने मौजूदा सीट से चुनावी हुंकार भरेंगे. जबकि, पूनम मदाम (जामनगर), विनोद चावड़ा (कच्छ), भरत डाभी (पाटन), मितेश पटेल (आनंद), जसवन्तसिंह भाभोर (दाहोद), और प्रभु वसावा (बारडोली) से चुनाव लड़ेंगे.

नए चेहरों पर बीजेपी ने लगाया दांव 

बीजेपी द्वारा जारी सूची में नए चेहरों में अहमदाबाद पश्चिम से दिनेश मकवाना और बनासकांठा से रेखा चौधरी शामिल हैं. मकवाना भाजपा की अहमदाबाद शहर इकाई के प्रवक्ता हैं और अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के पूर्व डिप्टी मेयर भी हैं. उन्होंने मौजूदा भाजपा सांसद किरीट सोलंकी की जगह पार्टी ने टिकट दिया है.

दूसरी ओर, रेखा चौधरी को बनासकांठा से मैदान में उतारा गया है और वह बनास डेयरी के संस्थापक गल्बा चौधरी की पोती हैं. वह पहले पार्टी की महिला विकास प्रकोष्ठ की संयोजक रह चुकी हैं. चौधरी अंजना चौधरी समुदाय से हैं जो ओबीसी श्रेणी में आता है. उन्हें बनासकांठा से मौजूदा भाजपा सांसद पर्वत पटेल की जगह टिकट दिया गया है.

Exit mobile version