Vistaar NEWS

Election Results: ‘तीसरी बार NDA की सरकार बनना तय’, बीजेपी मुख्यालय में बोले- प्रधानमंत्री मोदी

Lok Sabha Election Results

Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट मंगलवार यानी आज जारी हो चुका है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है और अंतिम मतों की गिनती तक जारी रहेगी. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 400 पार के नारे के साथ मैदान में उतरी थीं. वहीं, विपक्षी इंडिया अलायंस ‘लोकतंत्र-संविधान’ को बचाने का प्रण लेकर चुनाव लड़ रही थीं. क्या भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगी? क्या इंडिया अलायंस प्रधानमंत्री मोदी को कड़ी टक्कर दे पाएगा? इन सभी सवालों के जवाब आज क्लियर हो जाएंगे. बता दें कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है और अंतिम मतों की गिनती तक जारी रहेगी. तमाम सर्वे में एनडीए को जोरदार वापसी करते दिखाया गया है. उधर, विपक्ष ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि नतीजे एग्जिट पोल से बिल्कुल उलट होंगे. बहरहाल, कयास-दावे सब आज ही शांत हो जाएंगे.
मनोज आर्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा मुख्यालय में स्वागत किया गया

#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा मुख्यालय में स्वागत किया गया। pic.twitter.com/19OywtnSTC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
मनोज आर्या

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "बिहार और देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है

#watch पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार और देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। बिहार के लोगों ने तो विशेष प्रेम दिखाया है इसके लिए भी धन्यवाद देते हैं।” pic.twitter.com/rX9pPrXogT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
मनोज आर्या

शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से जीतीं

पंजाब | शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से जीतीं। pic.twitter.com/0M3nvgQHUK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
मनोज आर्या

तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक की बैंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक की बैंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की।

(फ़ाइल फोटो) pic.twitter.com/aiHpoLsCuS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
मनोज आर्या

नीतीश कुमार के घर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा

#watch | Patna: Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha arrives at the residence of CM Nitish Kumar. pic.twitter.com/I8RHteWhNR
— ANI (@ANI) June 4, 2024
मनोज आर्या

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा लोकसभा सीट से जीते

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा लोकसभा सीट से जीते। pic.twitter.com/pSgmXm2BFT

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024

मनोज आर्या

मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत को जीत का प्रमाण पत्र मिला

#watch हिमाचल प्रदेश: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत को जीत का प्रमाण पत्र मिला। pic.twitter.com/BV1Yz64xwO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
दिव्यांश शर्मा

नतीजों को लेकर कांग्रेस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी दिल्ली में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मनोज आर्या

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से जीते

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से जीते।

(फ़ाइल फोटो) pic.twitter.com/783stISG4v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
मनोज आर्या

दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी

#watch | Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra arrive at AICC headquarters in Delhi pic.twitter.com/vgQUw4sAuc
— ANI (@ANI) June 4, 2024
मनोज आर्या

वाराणसी से जीते पीएम मोदी

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत, कांग्रेस के अजय राय को 1.52 लाख वोटों से हराया

दिव्यांश शर्मा

शशि थरूर ने चौथी बार जीता चुनाव

केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने लगातार चौथी बार दर्ज की जीत. मोदी सरकार में मंत्री राजीव चंद्रशेखर को हराया.

प्रतीक मिश्रा

गजेंद्र सिंह शेखावत जीते चुनाव

राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की. शेखावत ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा को हराया है.

प्रतीक मिश्रा

रायबरेली से जीते राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने जीत दर्ज की.


प्रतीक मिश्रा

भाजपा बनाएगी सरकार!

भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 295 सीटों के साथ तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही है.

प्रतीक मिश्रा

कैराना सीट से जीतीं इकरा हसन

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी इकरा हसन जीतीं.

प्रतीक मिश्रा

कांग्रेस ने मांगा PM मोदी से इस्तीफा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘अब साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री भूतपूर्व होने वाले हैं. नैतिक जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें. यही इस चुनाव का संदेश है.’

प्रतीक मिश्रा

कन्नौज से अखिलेश यादव आगे

कन्नौज में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. उन्हें अबतक 451420 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के सुब्रत पाठक को 339677 वोट मिले हैं.

प्रतीक मिश्रा

ममता बनर्जी के आवास पर बड़ी बैठक

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. तृणमूल 31 सीटों पर आगे चल रही है. यहां भाजपा 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच, कोलकाता में कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है.

प्रतीक मिश्रा

अमेठी में स्मृति ईरानी 47 हजार वोटों से पीछे

अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी अभी भी भारी मतों से पीछे हैं. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 47,424 वोटों से आगे चल रहे हैं.

प्रतीक मिश्रा

दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भाजपा को बढ़त

चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल आगे

ईस्ट दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा आगे

नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज आगे

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी आगे

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया आगे

साउथ दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी आगे

वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सहरावत आगे

प्रतीक मिश्रा

कौन कहां से आगे?

मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत आगे

कोटा से भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला आगे

मधुबनी से भाजपा उम्मीदवार अशोक यादव आगे

सारण से भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी आगे

Kamal Tiwari

ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी बढ़त

गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 लाख वोटों से चल रहे हैं आगे

प्रतीक मिश्रा

गुरुग्राम से राज बब्बर आगे

कांग्रेस के राज बब्बर गुरुग्राम सीट से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह से हैं.

प्रतीक मिश्रा

यूपी के रुझानों में इंडिया गठबंधन 42 सीटों पर आगे

यूपी के रुझानों में इंडिया गठबंधन 42 सीटों पर आगे, राहुल गांधी को रायबरेली में बढ़त#uttarpradesh #loksabhaelection2024 #electionwithvistaarnews #electionresultslive #resultswithvistaarnews #vistaarnews pic.twitter.com/r85uhZbp8t
— Vistaar News (@VistaarNews) June 4, 2024
प्रतीक मिश्रा

केरल में कांग्रेस को बढ़त

केरल में कांग्रेस पार्टी 13 पर सीटों पर आगे चल रही है.

प्रतीक मिश्रा

मैनपुरी से डिंपल यादव 11 हजार वोटों से आगे

यूपी की मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट पर भाजपा की ओर से जयवीर ठाकुर मैदान में हैं.

प्रतीक मिश्रा

AAP 3 सीट और समाजवादी पार्टी 31 सीटों पर आगे

प्रतीक मिश्रा

सेंसेक्स 2200 अंक गिरा, निफ्टी 800 अंक लुढ़का

लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों के बीच शेयर बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स 2200 अंक गिरा, निफ्टी 800 अंक लुढ़का #loksabhaelection2024 #sharemarket #vistaarnews pic.twitter.com/iHj8RTxApD
— Vistaar News (@VistaarNews) June 4, 2024
प्रतीक मिश्रा

कांग्रेस के पास न नेता है न नीति है- विश्वास कैलाश सारंग

Lok Sabha Chunav Result : “कांग्रेस के पास न नेता है न नीति है न नियति है…” – विश्वास कैलाश सारंग,चिकित्सा शिक्षा मंत्री,मध्यप्रदेश@VishvasSarang#loksabhaelection2024 #resultsonvistaarnews #election2024 #resultsliveupdates #electionwithvistaarnews #vistaarnews pic.twitter.com/lgmywrXjfT
— Vistaar News (@VistaarNews) June 4, 2024
प्रतीक मिश्रा

छिंदवाड़ा में नकुलनाथ पीछे

छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. यहां भाजपा के विवेक बंटी साहू आगे हैं.

प्रतीक मिश्रा

तेलंगाना में भाजपा 5 सीटों पर आगे


भाजपा करीमनगर, मलकाजगिरी, सिकंदराबाद, आदिलाबाद और निजामाबाद में आगे.

प्रतीक मिश्रा

पूर्णिया से पप्पू यादव आगे

बिहार की बहुचर्चित पूर्णिया लोकसभा सीट से बाहुबली नेता पप्पू यादव आगे चल रहे हैं. यहां मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा, महागठबंधन उम्मीदवार बीमा भारती और निर्दलीय चुनाव लड़े पप्पू यादव के बीच कड़ी टक्कर है.

प्रतीक मिश्रा

कैसरगंज से करण भूषण सिंह आगे

यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार करण भूषण सिंह आगे चल रहे हैं.

प्रतीक मिश्रा

शुरुआती रुझानों में NDA आगे

NDA को 74 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि इंडिया गठबंधन 45 सीटों पर आगे चल रहा है.

प्रतीक मिश्रा

केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी आगे

प्रतीक मिश्रा

यूपी की कन्नौज सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव आगे

प्रतीक मिश्रा

एनडीए पांच सीटों पर आगे

लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 8 बजे शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में एनडीए पांच सीटों पर आगे चल रही है.

प्रतीक मिश्रा

पंजाब के अमृतसर जिले में मतगणना शुरू हुई

प्रतीक मिश्रा

रवि किशन बोले- राम राज्य बरकरार रहेगा

यूपी की गोरखपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि यह ऐतिहासिक है, राम राज्य बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा, ‘विश्व के सबसे बड़े नेता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. सबने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट किया है.’

प्रतीक मिश्रा

अखिलेश बोले- लोकतंत्र जिंदाबाद

प्रतीक मिश्रा

कांग्रेस दफ्तर में बन रहे हैं छोले भटूरे

केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए छोले-भूटरे तैयार किए जा रहे हैं.

प्रतीक मिश्रा

केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया जीत का दावा

Lok Sabha Chunav Result : केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- ”तिलक लगाकर सभी प्रत्याशी निकले हैं… यकीनन प्रकंड बहुमत से जीत हासिल कर लौटेंगे” #loksabhaelection2024 #resultsonvistaarnews #election2024 #resultsliveupdates pic.twitter.com/pZFCo9W0cM
— Vistaar News (@VistaarNews) June 4, 2024
प्रतीक मिश्रा

हम बड़े बहुमत से विजय यात्रा में शामिल होंगे: CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘नतीजे आज आएंगे और रुझान बता रहे हैं कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार’. हम बड़े बहुमत के साथ पीएम मोदी की विजय यात्रा में शामिल होंगे.’

Exit mobile version