Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही जिंदल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
Shri Naveen Jindal joins BJP at part headquarters in New Delhi. https://t.co/fS0yFCdUPn
— BJP (@BJP4India) March 24, 2024
नवीन जिंदल ने मनमोहन सिंह का जताया आभार
पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, “मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का धन्यवाद करता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.”
मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया |
मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री Dr मनमोहन सिंह जी का धन्यवाद करता हूँ ।
आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं@kharge
— Naveen Jindal (@MPNaveenJindal) March 24, 2024
भाजपा में शामिल होने के बाद क्या बोले जिंदल?
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ”आज मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है. मुझे गर्व है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हुआ और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा कर सकूंगा.” मैं पीएम मोदी के ‘विकित भारत’ सपने में योगदान देना चाहता हूं…”