Vistaar NEWS

LPG Prices Reduced: चुनावों के नतीजों से पहले गुड न्यूज़, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, देखें ताजा रेट

LPG Prices Reduced

सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

LPG Prices Reduced: जून की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है. जानकारी के मुताबिक, 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से दिल्ली में 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये तक सस्ता हो गया है.

जानिए ताजा रेट

बता दें कि 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1676 रुपये, कोलकाता में 1787 रुपये, मुंबई में 1629 रुपये और चेन्नई में 1840.50 रुपये में मिलेगा.

क्या अंतिम चरण के मतदान पर पड़ेगा असर?

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को सात राज्य और एक केंद्रशासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती सत्तारूढ़ भाजपा को फायदा पहुंचा सकता है. हालांकि किसे फायदा हुआ और किसने नुकसान झेला ये तो नतीजों के दिन ही पता चल पाएगा.

घरेलू सिलेंडर की कीमत में फिर बदलाव नहीं

आमतौर पर कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल या रेस्तरां में होता है. ऐसे में इसके दाम घटने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है. वहीं, दूसरी ओर घरों की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में इस बार भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में ही मिलता रहेगा.

57 सीटों पर वोटिंग जारी

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.

Exit mobile version