एक बार फिर महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से आग लगने की घटना सामने आई है. महाकुंभ के सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग पर कई पंडाल जल गए हैं. हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया है.
जहां आग लगी है वहां चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही है. वहीं आग लगने का कारन शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. बता दें कि 19 जनवरी को आग लगी थी, जिसमें गीता प्रेस के 180 कॉटेज जल गए थे.
बजट सत्र का आज छठा दिन है. दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू है. वहीं, सदन परिसर में विपक्ष का हंगामा भी जारी है. विपक्षी सांसद संसद परिसर में श्रीलंका में पकड़े गए तमिल मछुआरों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि भारत सरकार श्रीलंका से उन्हें वापस लाए.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस की यात्रा पर
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे. यह यात्रा फ्रांस द्वारा आयोजित AI शिखर सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर हो रही है और प्रधानमंत्री फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इस AI एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे.
ACB ने केजरीवाल को दिया नोटिस
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने ‘आम आदमी पार्टी के विधायकों को रिश्वत की पेशकश’ के आरोपों के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है.
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने ‘आम आदमी पार्टी के विधायकों को रिश्वत की पेशकश’ के आरोपों के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है। pic.twitter.com/kJsJFUuHrY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
प्रयागराज पहुंचे राजकुमार राव
एक्टर राजकुमार राव ने महाकुंभ पर कहा, “हम 12 साल पहले भी यहां आए थे, वो अनुभव जीवन बदल देने वाला था, हम (संगम में) डुबकी लगाने के लिए काफी उत्साहित हैं.”
AAP पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा, “यह बहुत ही आश्चर्यजनक है। पिछले आधे घंटे से यहां बैठी ACB टीम के पास कोई कागजात या निर्देश नहीं हैं. वे लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं. हमने उनसे जांच के लिए नोटिस मांगा मगर उनके पास कुछ भी नहीं है… संजय सिंह पहले से ही शिकायत दर्ज कराने के लिए ACB कार्यालय में हैं.”
#watch दिल्ली: AAP पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा, “यह बहुत ही आश्चर्यजनक है। पिछले आधे घंटे से यहां बैठी ACB(भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) टीम के पास कोई कागजात या निर्देश नहीं हैं। वे लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। हमने उनसे जांच के लिए नोटिस मांगा मगर उनके पास कुछ… pic.twitter.com/VaSgFi5g5e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, “राहुल गांधी अचानक जागते हैं… राहुल गांधी चुनाव को गंभीरता से नहीं लेते हैं. मुझे लगता है कि उनकी पार्टी के लोगों को भी उनसे बहुत शिकायत होगी कि वे केवल प्रेस वक्तव्य के नेता हैं और जमीन पर कभी काम नहीं करते हैं.”
ACB की टीम केजरीवाल के घर पहुंची
दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा AAP के विधायकों को रिश्वत की पेशकश के आरोपों की जांच करने के लिए ACB की एक टीम AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “हम भाजपा पर किसी तरह का आरोप बर्दाश्त नहीं करेंगे. दिल्ली की जनता AAP से त्रस्त है. दिल्ली में ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां जनता रो न रही हो.”
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “हम भाजपा पर किसी तरह का आरोप बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिल्ली की जनता AAP से त्रस्त है। दिल्ली में ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां जनता रो न रही हो। देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण दिल्ली में है। आज सबसे गंदा पानी दिल्ली में आता है… इस सबके… pic.twitter.com/6H6Txuv2h1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
गोपाल राय ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP के सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई है. उम्मीदवारों ने जो रिपोर्ट दी है, उससे पता चलता है कि दिल्ली में AAP 50 से ज़्यादा सीटें जीतने जा रही है. AAP दिल्ली में सरकार बनाएगी.
#watch दिल्ली: दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP के सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई है। उम्मीदवारों ने जो रिपोर्ट दी है, उससे पता चलता है कि दिल्ली में AAP 50 से ज़्यादा सीटें जीतने जा रही है… AAP… pic.twitter.com/FDGdadU9dB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
AAP के खरीद-फरोख्त के आरोपों की होगी जांच
अरविंद केजरीवाल व अन्य आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनके उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश कर रही है. LG ने एसीबी को इन आरोपों की जांच करने के आदेश दिए हैं.
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र चुनावों में गड़बड़ी हुई, इलेक्शन से पहले इतनी बड़ी संख्या में वोटर कहां से आए. उन्होंने पूरी वोटर लिस्ट की मांग की है. राहुल गांधी ने सवाल किया कि विधानसभा चुनाव से पहले 39 लाख वोटर कहां से आए.
#watch दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए। लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए। सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल… pic.twitter.com/FaaXRFvw8J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
कोलकाता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों के ‘अमानवीय’ निर्वासन के खिलाफ अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के पास विरोध प्रदर्शन किया.
#watch पश्चिम बंगाल: कोलकाता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य कांग्रेस प्रमुख शुभंकर सरकार के नेतृत्व में अमेरिका से भारतीय नागरिकों के ‘अमानवीय’ निर्वासन के खिलाफ अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास(U.S. Consulate General) के पास विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/fo5HqntdqW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
कई बार एग्जिट पोल के अनुमान ठीक नहीं निकलते- अखिलेश
#watch दिल्ली: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “कई बार एग्जिट पोल के अनुमान ठीक नहीं निकलते हैं… दिल्ली में जो मतदान हुआ है उसकी पूरी सच्चाई आपको कल(8 फरवरी) पता चल जाएगी कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी और किसकी सरकार जाएगी…” pic.twitter.com/1fdzYxquYE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
आयकर बिल को आज मिलेगी कैबिनेट की मंजूरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए आयकर बिल को लेकर किया था ऐलान
महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का निधन, पीएम ने जताया शोक
“भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे एक अनन्य रामभक्त थे, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया। दलित पृष्ठभूमि से आने वाले कामेश्वर जी समाज के वंचित समुदायों के… pic.twitter.com/M1DidXz3ek
— Press Trust of India (@PTI_News) February 7, 2025
27 में आएंगे अखिलेश, 2032 में अर्धकुंभ करायेंगे विशेष’- लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर
#watch | Uttar Pradesh: Posters saying ’27 mein aayenge Akhilesh, 32 mein bhavya Ardhkumbh karayenge vishesh’ put up outside Samajwadi Party office in Lucknow. pic.twitter.com/iF4NkWAuML
— ANI (@ANI) February 7, 2025
विपक्षी सांसदों ने श्रीलंकाई सेना द्वारा पकड़े गए भारतीय मछुआरों को वापस लाने की मांग को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
#watch दिल्ली: विपक्षी सांसदों ने श्रीलंकाई सेना द्वारा पकड़े गए भारतीय मछुआरों को वापस लाने की मांग को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/Tdi1W4k20E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
PM मोदी 11 फरवरी को पेरिस में फ्रांस के साथ करेंगे AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता- राजनयिक सूत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को पेरिस में फ्रांस के साथ AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. अमेरिकी उपराष्ट्रपति और चीन के उपप्रधानमंत्री अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ भाग लेंगे. पीएम मोदी फ्रांसीसी कंपनियों के शीर्ष सीईओ से भी बातचीत करेंगे. पीएम 12 फरवरी को मार्सिले में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. यात्रा के दौरान ठोस घोषणाओं की संभावना है. वहीं, भारत दक्षिणी फ्रांस के मार्सिले शहर में भी नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा. राजनयिक सूत्र
PM Narendra Modi to co-chair AI Summit with France on 11th February in Paris. US Vice President and Vice Prime Minister of China to participate along with other key stakeholders. PM Modi to also hold talks with top CEOs of French companies: Diplomatic Sources
— ANI (@ANI) February 7, 2025
PM Modi to hold… pic.twitter.com/PWIJXqER1e
“जब अरविंद केजरीवाल को 16 सीटें मिलेंगी तब तो कोई उनके 16 विधायक लेगा.”- अरविंद केजरीवाल के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
“जब अरविंद केजरीवाल को 16 सीटें मिलेंगी तब तो कोई उनके 16 विधायक लेगा.”- अरविंद केजरीवाल के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह#delhielection2025 #delhiassemblyelection2025 #aap #arvindkejriwal #bjp #girirajsingh #vistaarnews pic.twitter.com/nofEPiOajC
— Vistaar News (@VistaarNews) February 7, 2025
श्रीलंकाई सेना द्वारा पकड़े गए भारतीय मछुआरों को वापस लाने की मांग को लेकर विपक्षी सांसद संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे
#watch | Opposition MPs protest on Parliament premises, demanding to bring back Indian fishermen caught by Sri Lankan forces. pic.twitter.com/g8u4eAULvz
— ANI (@ANI) February 7, 2025
1984 सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर सुनवाई में शामिल होने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे
#watch | 1984 anti-Sikh riots case | Congress leader Jagdish Tytler arrives at Rouse Avenue court to attend a hearing.
— ANI (@ANI) February 7, 2025
The court is recovering Prosecution evidence. pic.twitter.com/uDZp5dS0OS
महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
प्रयागराज | महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद#mahakumbh2025 #mahakumbhfire #kumbhfire #vistaarnews pic.twitter.com/eZ9BnfpwvQ
— Vistaar News (@VistaarNews) February 7, 2025
AAP के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया- वीरेंद्र सचदेवा
AAP सांसद संजय सिंह के आरोपों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “संजय सिंह हों या कोई और AAP के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने जो घटिया आरोप लगाए हैं, उसका जवाब देना होगा. दिल्ली भाजपा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो जा रहा है… आतिशी अभी भी इसी तरह के एक मामले में जमानत पर हैं. अरविंद केजरीवाल 6 बार हमारे नेताओं से माफी मांग चुके हैं। अब संजय सिंह और बाकी लोगों की बारी है.
#watch AAP सांसद संजय सिंह के आरोपों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “संजय सिंह हों या कोई और AAP के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने जो घटिया आरोप लगाए हैं, उसका जवाब देना होगा। दिल्ली भाजपा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो जा… pic.twitter.com/IdQWFJtnt6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
तमिलनाडु के विपक्षी सांसदों ने श्रीलंकाई सेना द्वारा पकड़े गए भारतीय मछुआरों को वापस लाने की मांग को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे
#watch | Opposition MPs from Tamil Nadu protest on Parliament premises, demanding to bring back Indian fishermen caught by Sri Lankan forces. pic.twitter.com/VFz5In1vyE
— ANI (@ANI) February 7, 2025
5 सालों बाद व्याज दर में 0.25 % कटौती, EMI होगी सस्ती
#watch | Making a statement on Monetary Policy, RBI Governor Sanjay Malhotra says, “The Monetary Policy Committee unanimously decided to reduce the policy rate by 25 basis points from 6.5% to 6.25%…”
— ANI (@ANI) February 7, 2025
(Source – RBI) pic.twitter.com/wIOOfpAwS4
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर दुष्कर्म मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट पेश
सोलन जिले के कसौली थाने में हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और जय भगवान के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म मामले में पुलिस ने जांच के बाद कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट पेश कर दी है. दिसंबर 2024 में दर्ज हुई थी FIR.
Himachal Pradesh: In the alleged rape case registered against Haryana BJP State President Mohan Lal Badoli and Jai Bhagwan, in Kasauli police station of Solan district, Police have submitted the cancellation report before the Court after investigation. The FIR was registered in…
— ANI (@ANI) February 7, 2025
आज सुबह 7:42 बजे सेंट स्टीफंस कॉलेज में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसकी बम निरोधक टीम मौके पर है.
#watch | Delhi: At 7:42 AM today, a bomb threat via email was received at St. Stephen’s College. Delhi Police said that its Bomb Disposal Team is at the spot. Visuals from the college. https://t.co/qEDueEsokP pic.twitter.com/H1dKKOuv1T
— ANI (@ANI) February 7, 2025
MPC (मौद्रिक नीति समिति) ने सर्वसम्मति से नीतिगत दर को 25 बेसिस पॉइंट से घटाकर 6.5% से 6.25% करने का फैसला किया- RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा
#watch | Making a statement on Monetary Policy, RBI Governor Sanjay Malhotra says, “The Monetary Policy Committee unanimously decided to reduce the policy rate by 25 basis points from 6.5% to 6.25%…”
— ANI (@ANI) February 7, 2025
(Source – RBI) pic.twitter.com/wIOOfpAwS4
केजरीवाल ने सभी 70 कैंडिडेट्स की बैठक बुलाई
शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इससे पहले दिल्ली में राजनीति गरमाई हुई है. चुनाव की काउंटिंग से पहले आम आमदी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की अहम बैठक बुलाई है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक जूट फैक्ट्री में लगी आग
#watch | A fire breaks out at a jute factory in West Bengal’s Howrah. Fire tenders are at the spot. More details awaited pic.twitter.com/89ae94Qbcn
— ANI (@ANI) February 7, 2025
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई
लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज दो पूर्व अधिकारियों के खिलाफ सुनवाई होगी. इससे पहले 30 जनवरी को मामले की सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने दोनों अधिकारियों पर केस चलाने की मंजूरी दी थी. इसमें एक पूर्व IAS अधिकारी आरके महाजन थे.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल पहुंचे प्रयागराज, लगाएंगे संगम में डुबकी
#watch | Uttar Pradesh: Gujarat CM Bhupendra Patel arrives in Prayagraj to visit #mahakumbh2025. pic.twitter.com/gsg2pQokU3
— ANI (@ANI) February 7, 2025
दिल्ली-NCR के स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी
दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम कग धमकी भरा मैसेज मिला है. एसओपी का पालन किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मयूर विहार फेज 1 में अहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल ने SHO-पांडव नगर को टेलीफोन पर सूचित किया कि स्कूल में बम की धमकी के संबंध में आज अहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल को ईमेल के माध्यम से एक ईमेल प्राप्त हुआ था. पूर्वी जिले का बम निरोधक दस्ता, एसएचओ पांडव नगर और पीएस स्टाफ के साथ स्कूल पहुंचा. विद्यालय परिसर की जांच की गई. कुछ भी असामान्य नहीं मिला.
महाकुंभ में अब तक लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार 6 फरवरी तक 39.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के दौरान अब तक पावन स्नान किया है.
#watch | Uttar Pradesh: Devotees take a holy dip as #mahakumbh2025 in Prayagraj continues. Visuals from Triveni Sangam.
— ANI (@ANI) February 7, 2025
As per UP Information Department, till 6th February, more than 39.74 crore devotees took a holy dip. pic.twitter.com/CZGSxXsqhB
प्रवासी रोज़ी स्टार्लिंग(पास्टर रोज़स) पक्षियों का एक बड़ा झुंड थूथुकुडी ज़िले में देखा गया
#watch | Tamil Nadu: A large flock of migratory Rosy Starling Birds (Pastorroseus) visit Thoothukudi district. The chirping of birds fills the city this morning. pic.twitter.com/l0UCTBDIRl
— ANI (@ANI) February 7, 2025