आज बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभ और लोकसभा में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है. हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद सत्र शुरू होते ही फिर विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. यह हंगामा अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों को लेकर किया जा रहा है. इस दौरान सभी सांसदों ने हाथों में हथकड़ी पहनकर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
आज महाकुंभ का 25वां दिन है. जिसमें अब तक 39 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. बुधवार 5 फरवरी को PM मोदी संगम पहुंचे थे. जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद आज कई VVIP महाकुंभ आ रहे हैं. हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ संगम में स्नान करेंगे.
इसके साथ ही बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी नल्लू, मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह समेत ओडिशा, झारखंड और मध्य प्रदेश के मंत्री और कई अन्य भी संगम में डुबकी और गंगा पूजन के लिए प्रयागराज पहुंचने वाले हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप के रिवॉल्यूशन को दुनिया ने देखा है। ये स्टार्टअप चलाने वाले ज्यादातर मध्यम वर्ग के नौजवान हैं. हमने शिक्षा नीति में बदलाव लाकर मातृ भाषा में शिक्षा पर बल दिया है. हमने बेटियों के लिए भी सैनिक स्कूल के दरवाजे खोल दिए.
खड़गे पर कसा तंज
पीएम मोदी ने कहा कि खड़गे जी आपके सामने शेर सुनाते रहते हैं. एक शेर मैंने भी कहीं पढ़ा था कि खड़गे जी कविताएं पढ़ रहे थे और जो बातें बता रहे थे, आपने भी पूछ लिया था कि जरा बताओ. खड़गे जी ने सोचा होगा कि वहां बोल नहीं सकते, ये अच्छा मंच है, यहीं बोल दें. कांग्रेस सरकार का दौर था, उसी समय नीरज जी ने ये कविताएं लिखी थीं. नीरज ने कहा था ‘है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए..”
पीएम मोदी ने टैक्स में छूट पर बोलते हुए कहा कि 2013 में 2 लाख तक की आय में इनकम टैक्स में मुक्ति थी। आज हमने 12 लाख तक की आय में इनकम टैक्स में मुक्ति कर दी है.
पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस की राजनीति का मंत्र हमेशा दूसरे की लकीर छोटी करना रहा…इसके कारण उन्होंने सरकारों को अस्थिर किया। किसी भी राजनीतिक दल की सरकार कहीं बनी तो उसे अस्थिर कर दिया। उन्होंने जो ये रास्ता चुना है उसके चलते लोकसभा चुनाव के बाद उनके साथ जो थे, वे भी भाग रहे हैं.
लता मंगेशकर के भाई को आकाशवाणी से निकाला गया. किशोर कुमार को आकाशवाणी से बैन कर दिया गया. – राज्यसभा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला.
पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू ने कविता लिखने पर मजरुह सुलतानपुरी को जेल भेजा.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की भावना का अनादर किया. बलराज साहनी को नेहरूजी ने जेल में डाल दिया. कांग्रेस ने फ्रीडम ऑफ स्पीच को कुचला. देश ने आपातकाल का दौर भी देखा है. ये सब सत्ता सुख के लिए किया गया.
पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना से लाखों महिलाओं को लाभ मिला है. इससे रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.
पीएम मोदी ने कहा- हमारे देश में जब जब आरक्षण का विषय आया, उसे समस्या के समाधान के लिए सत्य को स्वीकार करने का काम नहीं हुआ. देश में विभाजन कैसे हो, तनाव कैसे पैदा हो, वही तरीके अपनाए गए. पहली बार हमारी सरकार ने एक ऐसा मॉडल दिया और सबके साथ, सबके विकास के मंत्र के साथ दिया. हमने सामान्य वर्ग के गरीब को 10% आरक्षण दिया. इस निर्णय का SC, ST और OBC समाज ने स्वागत किया.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने SC और ST एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज के सम्मान और सुरक्षा के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को बहुत मजबूरी में जय भीम बोलना पड़ रहा है. इन लोगों ने बाबा साहेब को कभी भारत रत्न के योग्य नहीं समझा
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को हराने के लिए कांग्रेस ने क्या कुछ नहीं किया. कांग्रेस उनके नाम से चिढ़ जाती थी.
पीएम मोदी ने कहा- ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर यहां बहुत कुछ कहा गया। ये हम सब का दायित्व है। इसीलिए देश ने हम सब को यहां बैठने का अवसर दिया है. जहां तक कांग्रेस का सवाल है, उनसे सबका साथ सबका विकास के संबंध में कुछ अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती है. ये उनकी सोच के बाहर है. उनके रोडमैप में सही नहीं बैठता. इतना बड़ा दल एक परिवार को समर्पित हो गया है, उनके लिए सबका साथ, सबका विकास संभव ही नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने हमारे विकास के मॉडल को मंजूर किया. हमारा मॉडल नेशन फर्स्ट है.
पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास, हमारी प्राथमिकता है, लेकिन कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट है. सबका साथ सबका विकास हमारा दायित्व है.
राज्यसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी कुछ देर में राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर देंगे जवाब
संविधान का मजाक उड़ाते हैं अखिलेश यादव- रमेश बिधूड़ी
कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एग्जिट पोल पर कहा, “…अरविंद केजरीवाल ने लोगों को 2 बार गुमराह किया और सफलता प्राप्त की. दिल्ली की जनता ने उन्हें नकार दिया है, जैसे उन्हें पूरे देश में (लोकसभा चुनाव में), उत्तराखंड में, गोवा में, उत्तर प्रदेश में, हरियाणा में नकार दिया गया…” सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा, “…मैं उनसे पूछना चाहता हूं, उन्होंने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा किया था. अरविंद केजरीवाल कहते थे कि CBI और ED कांग्रेस के तोते हैं और वे कांग्रेस के निर्देशों पर काम कर रहे हैं. इसलिए उन्हें केजरीवाल से इस बात की पुष्टि कर लेनी चाहिए…एक तरफ वे बाबासाहब अंबेडकर के नाम से लाभ चाहते हैं और दूसरी तरफ वे उनके संविधान का मजाक उड़ाकर उनका अपमान करने की कोशिश करते हैं…”
#watch दिल्ली: कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एग्जिट पोल पर कहा, “…अरविंद केजरीवाल ने लोगों को 2 बार गुमराह किया और सफलता प्राप्त की। दिल्ली की जनता ने उन्हें नकार दिया है, जैसे उन्हें पूरे देश में (लोकसभा चुनाव में), उत्तराखंड में, गोवा में, उत्तर प्रदेश में,… pic.twitter.com/NF7veSyXOo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
पता लगाएं कि वे अमेरिका कैसे गए- एस जयशंकर
एस जयशंकर ने कहा, “अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वापस लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति (अमेरिका से निर्वासित भारतीय) के साथ बैठें और पता लगाएं कि वे अमेरिका कैसे गए, एजेंट कौन था, और हम कैसे सावधानी बरतें ताकि यह फिर न हो…”
राज्य सभा में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वापस लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति (अमेरिका से निर्वासित भारतीय) के साथ बैठें और पता लगाएं कि वे अमेरिका कैसे गए, एजेंट कौन था, और हम कैसे सावधानी बरतें ताकि यह फिर न हो…” pic.twitter.com/7XuSuiKL2e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
अमानवीय हालात में फंसे थे अवैध अप्रवासी- एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर राज्यसभा में अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर बयान दे हुए कहा- ये लीगल माइग्रेशन को सपोर्ट करने और अवैध माइग्रेशन को हतोत्साहित करने लिए है. अवैध अप्रवासी वहां अमानवीय हालात में फंसे थे. अवैध अप्रवासियों को वापस लेना ही था.
Speaking in Rajya Sabha on Indian citizens deported from the US, EAM Dr S Jaishankar says, “…We are engaging the US government to ensure the returning deportees are not mistreated in any manner.” pic.twitter.com/VfD4W1gntH
— ANI (@ANI) February 6, 2025
“मैंने पहले ही की थी भविष्यवाणी…”, दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर अनिल विज का बड़ा बयान
#watch अंबाला: दिल्ली विधानसभा एग्जिट पोल पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, “मैंने पहले दिन ही भविष्यवाणी कर दी थी कि दिल्ली में भाजपा की जीत होगी। दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है।”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
उन्होंने आगे कहा, “अगर किसी देश में अवैध तरीके से लोग गए हैं तो उन्हें बाहर… pic.twitter.com/lyOtogTetG
भाजपा एग्जिट पोल से अगर खुश है तो अपना मुख्यमंत्री भी बना ले- सौरभ भारद्वाज
#watch दिल्ली: AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “भाजपा एग्जिट पोल से अगर खुश है तो अपना मुख्यमंत्री भी बना ले। एग्जिट पोल की उम्र एक दिन और बची है। परसो नतीजे आ जाएंगे, अरविंद केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री बनना है और AAP की सरकार बननी है।” pic.twitter.com/ZqxkMasCoZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
भारतीयों के डेपोर्टेशन के मुद्दे पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दोपहर 2 बजे संसद में अपना बयान देंगे
डिपोर्ट हुए भारतीयों पर विदेश मंत्री और पीएम को जवाब देना चाहिए- प्रियंका गांधी वाड्रा
अमेरिका से कथित अवैध भारतीय अप्रवासियों के निर्वासन पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- “बहुत सी बातें कही गईं कि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी बहुत अच्छे दोस्त हैं. पीएम मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या हम उन्हें वापस लाने के लिए अपना विमान नहीं भेज सकते थे? क्या इंसानों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है? कि उन्हें हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर वापस भेजा जाता है?… विदेश मंत्री और पीएम को जवाब देना चाहिए.”
#watch | On deportation of alleged illegal Indian immigrants from the US, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, “A lot of things were said that President Trump and PM Modi are very good friends. Why did PM Modi let this happen? Couldn’t we have sent our own aircraft to bring… pic.twitter.com/Y8K4HZTN4Q
— ANI (@ANI) February 6, 2025
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे बोलेंगे
At around 4 PM today, Prime Minister @narendramodi will be speaking in the Rajya Sabha.
— PMO India (@PMOIndia) February 6, 2025
लोकतंत्र की हत्या के बराबर- संबित पात्रा
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा, “…सदन की कार्यवाही शुरू होने पर समाजवादी पार्टी ने मर्यादा के विपरीत जाकर अध्यक्ष के सामने चुनाव आयोग के मृत शरीर के लिए कफन पेश किया. आज तक भारत की संसदीय कार्यप्रणाली में ऐसा कुकृत्य कभी नहीं हुआ था. चुनाव आयोग एक बहुत ही महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्था है…ऐसा करने से ज्यादा जघन्य कुछ नहीं हो सकता. यह लोकतंत्र की हत्या के बराबर है…”
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा, “…सदन की कार्यवाही शुरू होने पर समाजवादी पार्टी ने मर्यादा के विपरीत जाकर अध्यक्ष के सामने चुनाव आयोग के मृत शरीर के लिए कफन पेश किया। आज तक भारत की संसदीय कार्यप्रणाली में ऐसा कुकृत्य कभी नहीं… https://t.co/4ZZ3ucSMiO pic.twitter.com/rUT08eUSFm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
#budgetsession2025 #loksabha adjourned to meet again at 02:00 PM@ombirlakota @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker pic.twitter.com/3A8IV0f2du
— SansadTV (@sansad_tv) February 6, 2025
महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे CM नायब सिंह
#watch | Uttar Pradesh: Haryana CM Nayab Singh Saini reaches Prayagraj Airport to visit the #mahakumbh2025 pic.twitter.com/UyifzahKab
— ANI (@ANI) February 6, 2025
केजरीवाल ने खुद कहा था अगर यमुना साफ न कर पाऊं तो मुझे वोट मत देना- चिराग पासवान
दिल्ली विधानसभा के एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “पिछले 5 साल में सिर्फ बहाने सुनने को मिले. अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा था कि अगर मैं यमुना साफ न कर पाऊं तो मुझे वोट मत देना… दिल्ली की जनता ने इस बार डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को चुना है.”
#watch दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “पिछले 5 साल में सिर्फ बहाने सुनने को मिले। अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा था कि अगर मैं यमुना साफ न कर पाऊं तो मुझे वोट मत देना… दिल्ली की जनता ने इस बार डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को चुना है।” pic.twitter.com/SBm1zDFXMo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
दिल्ली में भाजपा सरकार- वी.डी. शर्मा
भाजपा सांसद व मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, “सिर्फ एग्जिट पोल ही नहीं, वास्तविक पोल भी यही नतीजे दिखाएंगे, इससे भी बेहतर नतीजे दिखाएंगे. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल द्वारा लाई गई आप-दा को हटाने का संकल्प लिया है… “
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद व मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, “सिर्फ एग्जिट पोल ही नहीं, वास्तविक पोल भी यही नतीजे दिखाएंगे, इससे भी बेहतर नतीजे दिखाएंगे। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल द्वारा लाई गई आपदा को हटाने का संकल्प लिया है…लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को… pic.twitter.com/InlHpfK8XE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
12 बजे तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही
#budgetsession2025 #loksabha adjourned to meet again at 12:00 Noon@ombirlakota @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker pic.twitter.com/HsPvGAT1yr
— SansadTV (@sansad_tv) February 6, 2025
12 बजे तक के लिए स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही
#budgetsession2025 #rajyasabha adjourned to meet again at 12:00 Noon@VPIndia pic.twitter.com/9Op0BWqwjd
— SansadTV (@sansad_tv) February 6, 2025
18 फरवरी से शुरु होगा उत्तर प्रदेश का Budget Session
#watch | Lucknow: UP Finance Minister Suresh Khanna says, “UP Budget Session will begin on February 18…” pic.twitter.com/7vFMASnnm5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 6, 2025
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर अखिलेश यादव का बयान
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर कहा, “यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है. चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा.”
#watch | On allegations surrounding Milkipur Assembly by-elections in Uttar Pradesh, SP chief Akhilesh Yadav says, “This is the manner in which BJP contests elections. Election Commission is dead. We will have to gift them white cloth.” pic.twitter.com/3nngG29eHd
— ANI (@ANI) February 6, 2025
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही रहेगी…- संजय राउत
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने एग्जिट पोल पर कहा, “एग्जिट पोल में कहा गया था कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है…ये 8 तारीख को पता चलेगा लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा दिल्ली नहीं जीतेगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही रहेगी…भाजपा वाले यहां पैसे बांट रहे थे लेकिन न प्रशासन ने और न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की…”
#watch | #delhielections2025 | Delhi: On exit polls, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “The final decision will be out on February 8. The Exit Polls said that MVA will win in Maharashtra and Congress will win in Haryana… We are sure that the BJP will not win in Delhi and… pic.twitter.com/60kvP8TcFx
— ANI (@ANI) February 6, 2025
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंच रहे
#watch | #mahakumbh2025 | Prayagraj, UP: Drone visuals from the Ghats of Triveni Sangam as people continue to take a holy dip
— ANI (@ANI) February 6, 2025
As per the Uttar Pradesh Information Department, more than 38.97 crore people have taken a holy dip till 5th February. pic.twitter.com/xIH65p8kJN
कांग्रेस नेता ने पेश की लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव
लोकसभा में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने संयुक्त राज्य अमेरिका सरकार द्वारा 100 से अधिक भारतीय नागरिकों को निर्वासित करने के मामले पर चर्चा के लिए लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया, “यह कार्य अत्यंत दुखद और अपमानजनक परिस्थितियों में किया गया।” प्रस्ताव में कहा गया है, “इस सदन को हमारे लोगों के साथ और अधिक अमानवीय व्यवहार को रोकने तथा देश और विदेश में प्रत्येक भारतीय की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देना चाहिए.”
#budgetsession2025 | Deputy Leader of Congress in Lok Sabha, Gaurav Gogoi moves adjournment motion in Lok Sabha to discuss the deportations of over 100 Indian nationals by the United States government “carried out under conditions that are deeply distressing and humiliating.”… pic.twitter.com/jUoH0r4vGf
— ANI (@ANI) February 6, 2025
पंजाब के NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के अनुसार, अमेरिका में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीयों को कल अमेरिकी वायु सेना के विमान से पंजाब के अमृतसर लाया गया.
दिल्ली एयरपोर्ट से AIU की टीम ने 10 किलो सोना किया बरामद
IGI एयरपोर्ट, नई दिल्ली के कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने 05.02.2025 को फ्लाइट AI-138 के ज़रिए मिलान से आने वाले कश्मीर के दो पुरुष यात्रियों (आयु 45 और 43 वर्ष) को रोका. यात्रियों की व्यक्तिगत तलाशी में 10.092 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपये है. यात्रियों को कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है.
The Air Intelligence Unit (AIU) of Customs, IGI Airport, New Delhi, intercepted two male passengers (aged 45, 43 years) belonging to Kashmir, arriving from Milan via Flight AI-138 on 05.02.2025. A personal search of the passengers led to the discovery of 10.092 kg of gold, valued… pic.twitter.com/8tWC0yB7na
— ANI (@ANI) February 6, 2025