Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए भगदड़ में बाद मेला क्षेत्र सवालों के घेरे में हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद यह विवाद और बढ़ गया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि कुंभ में बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं खराब हैं. वहां भगदड़ मची, लोगों की जान गई मगर जिन लोगों की जान गई है, उनकी सूचि अभी तक नहीं आई है. लोग बनारस और अयोध्या गए मगर कई श्रद्धालुओं की जान चली गई. कोई सरकार मदद करने को तैयार नहीं है इसलिए हमारी मांग है कि कुंभ के स्नान का समय बढ़ाया जाए. सम्राट हर्षवर्धन ने कुंभ का आयोजन शुरू किया था. भाजपा यह साबित करना चाहती है कि कुंभ उन्होंने ही शुरू किया था. हम सकारात्मक राजनीति कर रहे हैं.”
प्रयागराज के महाकुंभ से एक बार फिर आगजनी की खबर सामने आई है. महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 में आग लगने की खबर आ रही है. हांलाकि, सेक्टर-8 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है. बता दें कि महाकुंभ में अब तक पांच बार आग लग चुकी है. पहली आग 19 जनवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में लगी थी. इस हादसे में 180 कॉटेज जल गए थे. इसके बाद 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे. फिर 7 फरवरी को सेक्टर-18 में आग लगी थी. जिसमें शंकराचार्य मार्ग पर 22 पंडाल जल गए थे. फिर 15 फरवरी को सेक्टर 18-19 में और भी आज 17 फरवरी को सेक्टर-8 में आग लगी है.
इधर, इस हादसे पर पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कुंभ को फालतू बताया है. उन्होंने कहा- ‘यह रेलवे का मिसमैनेजमेंट है, जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई. रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कुंभ का क्या मतलब है. फालतू है कुंभ.’
इधर, महाकुंभ में अब तक 53 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया है. आज महाकुंभ का 36वां दिन है, इसके समाप्त होने में अभी भी 9 दिन हैं. वीकेंड पर अचानक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. भीड़ के दबाव के चलते संगम स्टेशन को 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया. रेलवे ने पहले 14 फरवरी, फिर 16 फरवरी तक स्टेशन को बंद रखने निर्णय लिया था. प्रयागराज के अन्य 7 स्टेशनों पर अभी भी जबरदस्त भीड़ है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
ITO पर यमुना सफाई की प्रक्रिया जारी
#watch | Yamuna cleaning process underway at Delhi’s ITO. pic.twitter.com/nsdbeMqsaJ
— ANI (@ANI) February 17, 2025
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पर तैयारियां शुरु
#watch दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान पर तैयारियां की जा रही है। pic.twitter.com/ORiiuh6sAF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
महाकुंभ के सेक्टर-8 में लगी आग
दिल्ली में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, ट्वीट कर दी जानकारी
EAM Dr S Jaishankar tweets, “Nice to meet former UK PM Rishi Sunak in Delhi today. Appreciate his constant support for strengthening India-UK relations.”
— ANI (@ANI) February 17, 2025
(Pics: EAM Dr S Jaishankar/X) pic.twitter.com/8UHJT6PTGF
मुख्यमंत्री के मन में चिंता है वह डरे हुए हैं- गौरव गोगोई
#watch | गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा अपनी पत्नी पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “…कल संवाद के दौरान असम के सभी लोगों ने मुख्यमंत्री के चेहरे को देखा… देख कर ही पता चल गया कि मुख्यमंत्री के मन में कोई चिंता है जो होना स्वाभाविक… pic.twitter.com/0gYR5HxdYt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव, बोले- कुंभ में मुझे स्नान करने का सौभाग्य मिला
#watch | प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा, “…हम हर बार स्नान करने आए हैं… 2001 में जब महाकुंभ का आयोजन हुआ था तब से अब तक जितने भी कुंभ हुए हैं सभी में मुझे दर्शन करने का सौभाग्य मिला और आज फिर मुझे स्नान करने का सौभाग्य मिला है।” https://t.co/4sEPIlod6l pic.twitter.com/iZPxEojduc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी निंदनीय- सुधांशु त्रिवेदी, BJP
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “…कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ हुए करार का इजहार सैम पित्रोदा ने दिन दहाड़े कर दिया है… गंभीर बात ये है कि जिस प्रकार की बात सैम पित्रोदा ने कही है वह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है… इसी प्रकार के कई बयान राहुल गांधी भी विदेश में दे चुके हैं… कुछ समय पहले उन्होंने अपने विदेश दौरे पर कहा कि चीन ने बेरोजगारी की समस्या को बहुत अच्छे से दूर किया है… गलवान में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए और उसके बाद आपके नेता इस प्रकार की भाषा बोलता हैं तो यह निंदनीय है…”
#watch | Delhi: On Congress Overseas Chief Sam Pitroda’s statement, BJP leader Sudhanshu Trivedi says, “…Sam Pitroda has openly revealed the Congress party’s agreement with China… The serious thing is that the kind of thing Sam Pitroda has said is a very deep blow to India’s… pic.twitter.com/Ow3cpaHgGg
— ANI (@ANI) February 17, 2025
एक सप्ताह के भीतर दाखिल करना होगा MUDA घोटाले की रिपोर्ट
Alleged MUDA scam hearing update | Justice Gajanan Bhat bench of Special People Representative Court heard the matter, asked Karnataka Lokayukta to file a report within a week as time sought by the Lokayukta SP. Matter adjourned ti 24th February.
— ANI (@ANI) February 17, 2025
BPSC अभ्यर्थियों ने 70वीं BPSC की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला
#watch | Patna, Bihar | BPSC aspirants hold a protest march as they demand the re-examination for 70th BPSC (Bihar Public Service Commission) prelims. pic.twitter.com/LuuyN8ARXz
— ANI (@ANI) February 17, 2025
हमारी महत्वाकांक्षा केवल BPSC पुनर्परीक्षा है- खान सर
#watch | Patna, Bihar | Educator and YouTuber Faizal Khan, popularly known as Khan Sir, says, “…We want a re-exam, and the government will conduct the re-exam (for 70th BPSC). We don’t have any political aspirations. Re-exam is good for the government. If they will conduct it,… https://t.co/W3F6VTlCOV pic.twitter.com/4T0F1vYAfI
— ANI (@ANI) February 17, 2025
बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी ने सर्वदलीय बैठक की
#watch | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
18 फरवरी यानी कल से उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र 2025-26 की शुरूआत होगी। pic.twitter.com/lnCuCkfM9o
अमेरिका से डिपोर्ट हुए 44 भारतीयों को लेकर बस हरियाणा के अंबाला पहुंची
#watch | अंबाला, हरियाणा | अमेरिका से निर्वासित हुए 44 भारतीयों को लेकर बस हरियाणा के अंबाला पहुंची। pic.twitter.com/nGTWI1ND1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
महाकुंभ के माध्यम से हम भारत की आस्था को दुनिया के सामने रखकर अपनी ताकत का एहसास करा रहे- CM योगी
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमियों के साथ संवाद में कहा, “… महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है… इस आयोजन के माध्यम से हम भारत की आस्था को दुनिया के सामने रखकर अपनी ताकत का एहसास करा रहे हैं… देश की… pic.twitter.com/gSlbdhhWqt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
राम लला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे
#watch | Uttar Pradesh: Devotees continue to arrive in Ayodhya in large numbers for the darshan of Ram Lalla at Shree Ram Janmabhoomi Mandir.
— ANI (@ANI) February 17, 2025
Visuals from Shree Ram Janmabhoomi Darshan Marg. pic.twitter.com/eyeiDobGFh
रेल मंत्री पूरी तरह से असफल हैं- आनंद दुबे, UBT प्रवक्ता
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर शिवसेना (UBT) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत को कोई रोक नहीं पा रहा है… भगदड़ इतनी बड़ी थी कि बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है. अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बजाय अब वे लोग लीपापोती कर रहे हैं… यही महाकुंभ में भी हुआ था जहां आज तक लोगों की मृत्यु के आंकड़े पता नहीं चल पाए… रेल मंत्री पूरी तरह से असफल हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए…”
#watch | Mumbai, Maharashtra: On the stampede at New Delhi Railway Station, Shiv Sena (UBT) spokesperson Anand Dubey says, “It is very unfortunate that no one is able to stop the irresponsible behaviour of the Central government. Very big negligence has been made by the Railway… pic.twitter.com/OiQtQUFfVw
— ANI (@ANI) February 17, 2025
प्रयागराज से गुजरने वाली 19 ट्रेनें डायवर्ट
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने 19 ट्रेनों के रुट को डायवर्ट कर दिया है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पहले प्रयागराज या छिवकी स्टेशन से होकर गुजरती हुई 19 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. अब इन्हें अन्य मार्गों से भेजा जा रहा है.
सड़क हादसे में आंध्र प्रदेश में तीन महिलाओं की मौत
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के नीरुकोंडा गांव में मिर्च के खेत में काम करने के लिए खेतिहर मजदूरों को ले जा रही एक ऑटो से RTC बस की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. मृतक महिलाओं की पहचान अरुणा, नचरम्मा और सीतारावम्मा के रूप में हुई है, जो सभी चेब्रोलू मंडल के शुदापल्ली गांव की निवासी हैं. चेब्रोलू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रही है.
बिहार में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता
आज सुबह 08:02 बजे बिहार के सिवान में रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
(सोर्स- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र) pic.twitter.com/dKE9N7i17d
विपक्ष का बयान मायने नहीं रखता- भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कहा, “निश्चित रूप से रेलवे स्टेशन पर जो दुर्घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है. रेल मंत्रालय ने जांच कमिटी गठित की है… जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. लोग लगातार महाकुंभ जा रहे हैं… इसलिए तेजस्वी यादव या किसी भी विपक्ष के नेता का बयान व्यवस्थाओं के मद्देनजर मायने नहीं रखता है.”
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कहा, “निश्चित रूप से रेलवे स्टेशन पर जो दुर्घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है। रेल मंत्रालय ने जांच कमिटी गठित की है, जिसकी रिपोर्ट भी जल्द ही सामने आएगी… जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उन्हें किसी भी… pic.twitter.com/sTVkTgPk5X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025