Vistaar NEWS

Maha Kumbh 2025: अखिलेश यादव का कन्नौज में बड़ा बयान, बोले- महाकुंभ में व्यवस्थाएं खराब, बढ़ाया जाए स्नान का समय

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव, (सपा प्रमुख)

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए भगदड़ में बाद मेला क्षेत्र सवालों के घेरे में हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद यह विवाद और बढ़ गया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि कुंभ में बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं खराब हैं. वहां भगदड़ मची, लोगों की जान गई मगर जिन लोगों की जान गई है, उनकी सूचि अभी तक नहीं आई है. लोग बनारस और अयोध्या गए मगर कई श्रद्धालुओं की जान चली गई. कोई सरकार मदद करने को तैयार नहीं है इसलिए हमारी मांग है कि कुंभ के स्नान का समय बढ़ाया जाए. सम्राट हर्षवर्धन ने कुंभ का आयोजन शुरू किया था. भाजपा यह साबित करना चाहती है कि कुंभ उन्होंने ही शुरू किया था. हम सकारात्मक राजनीति कर रहे हैं.”

प्रयागराज के महाकुंभ से एक बार फिर आगजनी की खबर सामने आई है. महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 में आग लगने की खबर आ रही है. हांलाकि, सेक्टर-8 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है. बता दें कि महाकुंभ में अब तक पांच बार आग लग चुकी है. पहली आग 19 जनवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में लगी थी. इस हादसे में 180 कॉटेज जल गए थे. इसके बाद 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे. फिर 7 फरवरी को सेक्टर-18 में आग लगी थी. जिसमें शंकराचार्य मार्ग पर 22 पंडाल जल गए थे. फिर 15 फरवरी को सेक्टर 18-19 में और भी आज 17 फरवरी को सेक्टर-8 में आग लगी है.

इधर, इस हादसे पर पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कुंभ को फालतू बताया है. उन्होंने कहा- ‘यह रेलवे का मिसमैनेजमेंट है, जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई. रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कुंभ का क्या मतलब है. फालतू है कुंभ.’

इधर, महाकुंभ में अब तक 53 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया है. आज महाकुंभ का 36वां दिन है, इसके समाप्त होने में अभी भी 9 दिन हैं. वीकेंड पर अचानक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. भीड़ के दबाव के चलते संगम स्टेशन को 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया. रेलवे ने पहले 14 फरवरी, फिर 16 फरवरी तक स्टेशन को बंद रखने निर्णय लिया था. प्रयागराज के अन्य 7 स्टेशनों पर अभी भी जबरदस्त भीड़ है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

A view of the sea
निधि तिवारी

ITO पर यमुना सफाई की प्रक्रिया जारी

A view of the sea
निधि तिवारी

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पर तैयारियां शुरु

निधि तिवारी

महाकुंभ के सेक्टर-8 में लगी आग

निधि तिवारी

दिल्ली में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, ट्वीट कर दी जानकारी

निधि तिवारी

मुख्यमंत्री के मन में चिंता है वह डरे हुए हैं- गौरव गोगोई

निधि तिवारी

महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव, बोले- कुंभ में मुझे स्नान करने का सौभाग्य मिला

निधि तिवारी

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी निंदनीय- सुधांशु त्रिवेदी, BJP

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “…कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ हुए करार का इजहार सैम पित्रोदा ने दिन दहाड़े कर दिया है… गंभीर बात ये है कि जिस प्रकार की बात सैम पित्रोदा ने कही है वह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है… इसी प्रकार के कई बयान राहुल गांधी भी विदेश में दे चुके हैं… कुछ समय पहले उन्होंने अपने विदेश दौरे पर कहा कि चीन ने बेरोजगारी की समस्या को बहुत अच्छे से दूर किया है… गलवान में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए और उसके बाद आपके नेता इस प्रकार की भाषा बोलता हैं तो यह निंदनीय है…”

निधि तिवारी

एक सप्ताह के भीतर दाखिल करना होगा MUDA घोटाले की रिपोर्ट

निधि तिवारी

BPSC अभ्यर्थियों ने 70वीं BPSC की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला

निधि तिवारी

हमारी महत्वाकांक्षा केवल BPSC पुनर्परीक्षा है- खान सर

निधि तिवारी

बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी ने सर्वदलीय बैठक की

निधि तिवारी

अमेरिका से डिपोर्ट हुए 44 भारतीयों को लेकर बस हरियाणा के अंबाला पहुंची

निधि तिवारी

महाकुंभ के माध्यम से हम भारत की आस्था को दुनिया के सामने रखकर अपनी ताकत का एहसास करा रहे- CM योगी

निधि तिवारी

राम लला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे

निधि तिवारी

रेल मंत्री पूरी तरह से असफल हैं- आनंद दुबे, UBT प्रवक्ता

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर शिवसेना (UBT) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत को कोई रोक नहीं पा रहा है… भगदड़ इतनी बड़ी थी कि बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है. अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बजाय अब वे लोग लीपापोती कर रहे हैं… यही महाकुंभ में भी हुआ था जहां आज तक लोगों की मृत्यु के आंकड़े पता नहीं चल पाए… रेल मंत्री पूरी तरह से असफल हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए…”

निधि तिवारी

प्रयागराज से गुजरने वाली 19 ट्रेनें डायवर्ट

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने 19 ट्रेनों के रुट को डायवर्ट कर दिया है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पहले प्रयागराज या छिवकी स्टेशन से होकर गुजरती हुई 19 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. अब इन्हें अन्य मार्गों से भेजा जा रहा है.

निधि तिवारी

सड़क हादसे में आंध्र प्रदेश में तीन महिलाओं की मौत

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के नीरुकोंडा गांव में मिर्च के खेत में काम करने के लिए खेतिहर मजदूरों को ले जा रही एक ऑटो से RTC बस की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. मृतक महिलाओं की पहचान अरुणा, नचरम्मा और सीतारावम्मा के रूप में हुई है, जो सभी चेब्रोलू मंडल के शुदापल्ली गांव की निवासी हैं. चेब्रोलू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रही है.

निधि तिवारी

बिहार में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता

निधि तिवारी

विपक्ष का बयान मायने नहीं रखता- भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कहा, “निश्चित रूप से रेलवे स्टेशन पर जो दुर्घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है. रेल मंत्रालय ने जांच कमिटी गठित की है… जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. लोग लगातार महाकुंभ जा रहे हैं… इसलिए तेजस्वी यादव या किसी भी विपक्ष के नेता का बयान व्यवस्थाओं के मद्देनजर मायने नहीं रखता है.”

Exit mobile version