ममता बनर्जी का विवादित बयान, Maha Kumbh को बता दिया ‘मृत्यु कुंभ’, योगी सरकार को भी घेरा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताया है. सीएम ममता ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. दिल्ली और महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि VIPs को खास सुविधाएं दी जा रही हैं लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है.
आज से यूपी विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हुआ है. पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सदन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित किया. बजट सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.
विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सदन में कहा- ‘उत्तर प्रदेश की विभिन्न बोलियों भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को इस सदन में सम्मान मिल रहा है और हमारी सरकार इन सभी के लिए अलग-अलग अकादमियां बनाने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है…यह क्या बात हुई कि कोई भोजपुरी या अवधी न बोले और उर्दू की वकालत करे? यह बहुत विचित्र बात है. समाजवादियों का चरित्र इतना दोहरा हो गया है कि वे अपने बच्चों को अंग्रेजी पब्लिक स्कूल में भेजेंगे और दूसरों के बच्चों को गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने की सलाह देंगे जहां संसाधन भी नहीं हैं…’
इधर, पुलिस का कहना है कि रणवीर अलाहाबादिया लगातार जांच एजेंसियों से दूरी बनाए हुए हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल के IG यशस्वी यादव ने बताया है कि कंट्रोवर्शियल शो से जुड़े मामले में अब तक शो का हिस्सा रहे कई इन्फ्लूएंसर, आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर समेत 42 लोगों को समन भेजा जा चुका है. सभी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई है.
इधर, टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हो गया है. डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 4819 टोरंटो एयरपोर्ट लैंडिंग के समय पलट गई. ये फ्लाइट मिनियापोलिस-सेंट पॉल एयरपोर्ट से टोरंटो पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रही थी. विमान में 80 लोग सवार थे, जिसमें 76 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य थे. विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…