बीजेपी दफ्तर में विधायकों की बैठक शुरू, प्रवेश वर्मा जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने LG वी के सक्सेना के आवास पहुंच कर उन्हें अपने इस्तीफा सौंपा है. राजभवन पहुंच आतिशी से उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा दिया. इसके बाद एलजी वीके सक्शसेना ने दिल्ली की 7वीं विधानसभा को भंग कर दिया. शनिवार को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को 48 और आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं.
महाकुंभ का आज 28वां दिन है. अब तक 42 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाई है. संगम पर श्रद्धालुओं भीड़ को देखते हुए पुलिस उन्हें घाट के पास रुकने नहीं दे रही है. इधर, प्रयागराज जंक्शन पर अचानक बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू कर दिया गया है.
वहीं, प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हरदोई स्टेशन पर कोच का गेट न खोलने पर नाराज श्रद्धालुओं ने हंगामा किया. लोगों ने ट्रेन में जमकर तोड़-फोड़ भी की.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…