Delhi Election: “दिल्ली में वोटिंग से पहले बिखर रहे झाड़ू के तिनके…”, चुनाव से पहले PM मोदी का केजरीवाल पर तीखा प्रहार

Delhi Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- "आज कल हम देख रहे हैं कि कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं, 'आप-दा' के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लोग आपदा से नफरत करते हैं.
PM Modi

Delhi Election: 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग है. वहीं, 8 फरवरी को इसके नतीजे सबके सामने आएंगे. इससे पहले आज दिल्ली में रैलियों का दौर चल रहा है. PM से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष तक आज दिल्ली में कई बड़ी रैलियां चल रही है. इसी बीच पीएम मोदी ने आप और अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा.

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “आज कल हम देख रहे हैं कि कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं, ‘आप-दा’ के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लोग आपदा से नफरत करते हैं. दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है. दिल्ली की जनता के सामने आपदा वालों का नकाब उतर चुका है.”

आज महाकुंभ का 21वां दिन है. अब तक 33.61 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है. वहीं बसंत पंचमी पर होने वाले स्नान को देखते हुए 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज में सभी बाहरी वाहनों की एंट्री प् रोक लगा दी गई है. अब सभी को अपने वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे. पार्किंग से वे शटल बस या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे. बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी रेलवे स्टेशनों पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

ज़रूर पढ़ें