Budget 2025: बजट से पहले PM मोदी ने किया था मां लक्ष्मी को प्रणाम, बोले- आम आदमी के सपने होंगे पूरे, आएगा बड़ा बदलाव

Budget 2025 LIVE: बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के लिए निर्मला सीतारमण को बधाई दी. पीएम ने कहा, 'हर कोई आपकी प्रशंसा कर रहा है, बजट बहुत अच्छा है.'इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बजट का फोकस सरकार का खजाना भरने पर रहता है, लेकिन ये बजट इससे उलटा है.
PM Modi

Budget 2025: 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत हुई. सत्र के पहले दिन सदन में अंदर जाने ने पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मां लक्ष्मी को प्रणाम किया और देशवासियों के घर में खुश समृद्धि आने की कामना की थी. इसके बाद आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश किया. इसमें कई तरह की बड़ी घोषणाएं की गईं. इस बजट से मिडिल क्लास के लोगों के घर मां लक्ष्मी का आगमन हुआ है. बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के लिए निर्मला सीतारमण को बधाई दी. पीएम ने कहा, ‘हर कोई आपकी प्रशंसा कर रहा है, बजट बहुत अच्छा है.’

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बजट का फोकस सरकार का खजाना भरने पर रहता है, लेकिन ये बजट इससे उलटा है. इसमें देश के लोगों की जेब कैसे भरेगी इसपर फोकस किया गया है. इसके साथ ही बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं जो हर वर्ग और हर सेक्टर को बढ़ावा मिले.

बजट 2025 का ऐलान हो गया है और इसमें कई बड़े और अहम घोषणाएं की गई हैं. कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को सुविधाएं दी जाएंगी, वहीं एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए क्रेडिट गारंटी कवर बढ़ाया जाएगा. सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए विस्तार न्यूज़ के साथ!

ज़रूर पढ़ें