Delhi Election से पहले AAP को तगड़ा झटका, 7 विधायकों ने छोड़ी पार्टी
अरविंद केजरीवाल
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 7 विधायकों ने AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इन सभी को टिकट नहीं दिया था. त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी से राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, पालम सीट से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा और महरौली से नरेश यादव ने आज इस्तीफा दे दिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में रैली की. इस दौरान उन्होंने CAG रिपोर्ट पर AAP को निशाना बनाया. उन्होंने कहा- “AAP-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का ATM बना लिया है. इन लोगों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है. CAG रिपोर्ट में AAP-दा का पुरा हिसाब है. AAP-दा वालों को दिल्ली के लोगों का पैसा लौटना होगा. साथ ही सोनिया गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि शाही परिवार के एक सदस्य ने कहा कि राष्ट्रपति ने बोरिंग भाषण दिया. एक सदस्य तो इससे भी आगे निकल गईं. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए उन्हें पुअर लेडी बताया.
बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना अभिभाषण दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार के कामों को बताया. राष्ट्रपति के इस संबोधन के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कहा, “वो Poor Lady हैं और अभिभाषण के बाद थक गई थीं.” वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण को ‘Boring’ बताया.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने इसे राष्ट्रपति का अपमान बताया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताया. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, “हम बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए Poor शब्द के इस्तेमाल की निंदा करते हैं. कांग्रेस जानबूझकर ऐसा करती है, जो उसकी गरीब-विरोधी और आदिवासी विरोधी सोच को दर्शाता है. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति और भारत के आदिवासी समुदायों से बिना शर्त माफी मांगे.”
बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं, क्योंकि महाकुंभ भगदड़ के दौरान लोगों की मौत पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है.
इधर, आज दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारका में रैली करेंगे. दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी की यह दूसरी रैली है. जो दोपहर 3 बजे से वेगास मॉल के पास होगी. इससे पहले पीएम ने करतारपुर में रैली की थी. जिसमें उन्होंने AAP पर निशाना साधा था.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…