Kumbh Mela Fire: महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज के सेक्टर 19 में एक बड़ी आग की घटना सामने आई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 2-3 सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग लगी थी. आग बहुत तेजी से फैली और आसपास के कई टेंट्स को अपने चपेट में ले लिया. हालांकि, दमकल विभाग की गाड़ियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया है. घटनास्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. उन्होंने खुद स्थिति का जायजा लिया.
सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने की आशंका
जानकारी के अनुसार, आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच स्थित क्षेत्र में लगी, जो महाकुंभ मेला क्षेत्र का हिस्सा है. आग लगने के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. लोग डर के मारे आग वाले इलाके से भागते हुए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचे. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय हो गईं और आग से प्रभावित इलाके को खाली करवाया गया, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके. सुरक्षा बल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के प्रयास में अब भी जुटे हुए हैं.
दमकल विभाग और प्रशासन की कार्रवाई
आग को काबू करने के लिए दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर तैनात की गई थी. पुलिस के आधिकारिक बयान में किसी तरह की कैजुअल्टी रिपोर्ट नहीं हुई है.
आज महाकुंभ का 7वां दिन है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक महाकुंभ में 7.72 करोड़ श्रद्धालुों ने संगम में स्नान किया है. वहीं आज मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 में एक नवजात का शव मिला है. ये शव तब मिला जब मेला क्षेत्र 6 में बालू को JCB से बराबर किया जा रहा था. तभी लाल कपड़े में लपेटा नवजात लड़के का शव प्रशासन को मिला.
शव मिलने के बाद काम रोक दिया गया. पुलिस के मुताबिक, शव करीब 10 दिन पुराना है. वहीं, बीती रात महाकुंभ में बम की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बता दें, आज CM योगी करीब 5 घंटे महाकुंभ में रहेंगे. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महाकुंभ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की संगोष्ठी में शामिल होंगे. वह परिवार के साथ 6 दिन अवधेशानंद गिरि के शिविर में रहेंगे.
सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद लगी आग!
बताया जा रहा है कि आग टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद लगी और देखते ही देखते 20-25 टेंट जलकर खाक हो गए हैं.
महाकुंभ मेले में टेंट में लगी भीषण आग.#mahakumbh2025 #fire #kumbhmela2025 #prayagrajmahakumbh2025 #breakingnews #vistaarnews pic.twitter.com/NtoO3dlwKT
— Vistaar News (@VistaarNews) January 19, 2025
5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया सैफ का हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद
Saif Ali Khan Attack case | Accused Mohammad Shariful Islam Shehzad was produced in Bandra Holiday Court in Mumbai. The Court has granted his 5-day police custody. pic.twitter.com/fshe7cqH4X
— ANI (@ANI) January 19, 2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘ये महिलाओं का अपमान है। वे हर बार ऐसा करते हैं। उनसे क्या उम्मीद रख सकते हैं जिनके राज में मुजफ्फरपुर की बेटियों को अभी तक न्याय नहीं मिला…’
#watch पटना, बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, “ये महिलाओं का अपमान है। वे हर बार ऐसा करते हैं। उनसे क्या उम्मीद रख सकते हैं जिनके राज में मुजफ्फरपुर की बेटियों को अभी तक न्याय नहीं मिला… ” pic.twitter.com/RtR7anqagC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया
#watch उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया। pic.twitter.com/3p1wKxfUnc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
सरकारी कर्मचारियों को सब्सिडाइज्ड मकान देंगे- अरविंद केजरीवाल
रविवार को केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर एक और घोषणा की है. उन्होंने कहा- दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को सस्ते दामों में मकान देंगे. दिल्ली में जमीन केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है. इसके लिए PM मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में मोदी से हाइली सब्सिडाइज्ड रेट में जमीन देने की मांग की है.
क्या है ये स्कीम, @ArvindKejriwal जी ने विस्तार से बताया👇
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
👉 इस Housing स्कीम की शुरुआत MCD और NDMC के सफ़ाई कर्मचारियों से की जाए
👉 इसके अंदर जमीन केंद्र सरकार दे और दिल्ली सरकार मकान बनवा देगी
👉 नौकरी के दौरान ही सफ़ाई कर्मचारी किश्तों में घर ख़रीद सकेंगे और रिटायर होने… pic.twitter.com/GvS444DecH
डल्लेवाल की बिगड़ती हालत को देख बातचीत के लिए तैयार हुई केंद्र सरकार
खनौरी बॉर्डर पिछले 55 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल से बातचीत के लिए केंद्र सरकार मान गई है. किसान आंदोलन को लेकर 14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी. शनिवार को कृषि और किसान कल्याण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे. यहां उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर मीटिंग का न्योता दिया. इसके बाद डल्लेवाल मेडिकल सुविधा लेने को राजी हो गए. उन्हें अब ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है.
VIDEO | Khanauri Border: Farmer leader Jagjit Singh Dallewal agrees to take medical treatment following the Centre’s announcement of a meeting on February 14 in Chandigarh to discuss farmers’ demands.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos-… pic.twitter.com/Px1Vp1GSBD
केजरीवाल की गाड़ी पर हमला करने वाला प्रवेश वर्मा के साथ रहता है- CM आतिशी
दिल्ली की CM आतिशी ने आज पीसी कर BJP और प्रवेश वर्मा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- प्रवेश वर्मा ने अपने साथ खतरनाक अपराधियों को अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करने के लिए रखा है
प्रवेश वर्मा ने अपने साथ खतरनाक अपराधियों को अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर हमला करने के लिए रखा है‼️@AtishiAAP #bjpgoonsattackskejriwal pic.twitter.com/VxfbJrvVwJ
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
भारत का पहला निजी सैटेलाइट कांस्टेलेशन-फायर-फ्लाई, सफलतापूर्वक लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 118वें एपिसोड में कहा, ‘2025 की शुरुआत में ही भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. आज मुझे ये बताते हुए गर्व है कि एक भारतीय स्पेसटेक स्टार्टअप बेंगलुरू के पिक्सेल ने भारत का पहला निजी सैटेलाइट कांस्टेलेशन-फायर-फ्लाई, सफलतापूर्वक लॉन्च किया है…ये सफलता हमारे निजी स्पेस सेक्टर की बढ़ती ताकत और इनोवेशन का प्रतीक है. मैं इस उपलब्धि के लिए पिक्सेल की टीम, ISRO, और IN- SPACE को पूरे देश की ओर से बधाई देता हूं…’
In the 118th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, “Today I feel proud to tell you that Bengaluru’s Pixxel, India’s space-tech startup, has successfully launched India’s first private satellite constellation ‘Firefly.’ This satellite constellation is the… pic.twitter.com/DHsSb4eN0g
— ANI (@ANI) January 19, 2025
चोरी के इरादे से घर में घुसा था शहजाद- DCP दीक्षित गेडाम
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने कहा, “16 जनवरी को रात 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला हुआ. बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है…आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है…आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था…आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी, उसके बाद आगे की जांच की जाएगी…हमें संदेह है कि वो बांग्लादेशी मूल का है…उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं…”
#watch | Saif Ali Khan Attack case | Mumbai: DCP Zone 9 Dixit Gedam says, “There is primary evidence to anticipate that the accused is a Bangladeshi. He does not have valid Indian documents. There are some seizures that indicate that he is a Bangladeshi national…As of now, we… pic.twitter.com/aV22IhKF30
— ANI (@ANI) January 19, 2025
घने कोहरे के कारण दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 41 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
Delhi | 41 trains originating from various stations in Delhi are running late due to dense fog. pic.twitter.com/iy5s2fQZ2f
— ANI (@ANI) January 19, 2025
महाकुंभ 2025 में लगे 2750 AI कैमरा
धर्म, संस्कृति और आस्था का महापर्व ‘महाकुंभ 2025’ शरु हो चुका है. प्रतिदिन देश-विदेश के श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं. ऐसे में पूरे क्षेत्र की निगरानी करने के लिए महाकुंभ में AI आधारित कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों के माध्यम से मेला क्षेत्र में हो रही प्रत्येक गतिविधि का गहनता से अवलोकन किया जा रहा है.
धर्म, संस्कृति और आस्था का महापर्व ‘महाकुम्भ 2025’ प्रारंभ हो चुका है। प्रतिदिन देश-विदेश के श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। ऐसे में पूरे क्षेत्र की निगरानी करने के लिए महाकुम्भ में एआई आधारित कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से मेला क्षेत्र में हो रही प्रत्येक गतिविधि… pic.twitter.com/3aN3I0oiDj
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 18, 2025
दिल्ली में छाई कोहरे की पतली परत
शीतलहर जारी रहने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे की एक पतली परत छाई हुई है.
#watch | A thin layer of fog envelops the National Capital as the cold wave continues. Visuals from New Delhi Railway Station. pic.twitter.com/DTt1ejeAEk
— ANI (@ANI) January 19, 2025