Vistaar NEWS

प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग पर पाया गया काबू, कई टेंट जलकर राख, मौके पर पहुंचे सीएम योगी

Kumbh Mela Fire: महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज के सेक्टर 19 में एक बड़ी आग की घटना सामने आई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 2-3 सिलेंडर में ब्लास्ट होने से आग लगी थी. आग बहुत तेजी से फैली और आसपास के कई टेंट्स को अपने चपेट में ले लिया. हालांकि, दमकल विभाग की गाड़ियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया है. घटनास्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. उन्होंने खुद स्थिति का जायजा लिया.

सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने की आशंका

जानकारी के अनुसार, आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच स्थित क्षेत्र में लगी, जो महाकुंभ मेला क्षेत्र का हिस्सा है. आग लगने के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. लोग डर के मारे आग वाले इलाके से भागते हुए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचे. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय हो गईं और आग से प्रभावित इलाके को खाली करवाया गया, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके. सुरक्षा बल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के प्रयास में अब भी जुटे हुए हैं.

दमकल विभाग और प्रशासन की कार्रवाई

आग को काबू करने के लिए दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर तैनात की गई थी. पुलिस के आधिकारिक बयान में किसी तरह की कैजुअल्टी रिपोर्ट नहीं हुई है.

आज महाकुंभ का 7वां दिन है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक महाकुंभ में 7.72 करोड़ श्रद्धालुों ने संगम में स्नान किया है. वहीं आज मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 में एक नवजात का शव मिला है. ये शव तब मिला जब मेला क्षेत्र 6 में बालू को JCB से बराबर किया जा रहा था. तभी लाल कपड़े में लपेटा नवजात लड़के का शव प्रशासन को मिला.

शव मिलने के बाद काम रोक दिया गया. पुलिस के मुताबिक, शव करीब 10 दिन पुराना है. वहीं, बीती रात महाकुंभ में बम की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बता दें, आज CM योगी करीब 5 घंटे महाकुंभ में रहेंगे. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महाकुंभ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की संगोष्ठी में शामिल होंगे. वह परिवार के साथ 6 दिन अवधेशानंद गिरि के शिविर में रहेंगे.

A view of the sea
राकेश कुमार

सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद लगी आग!

बताया जा रहा है कि आग टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद लगी और देखते ही देखते 20-25 टेंट जलकर खाक हो गए हैं.

A view of the sea
निधि तिवारी

5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया सैफ का हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद

निधि तिवारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘ये महिलाओं का अपमान है। वे हर बार ऐसा करते हैं। उनसे क्या उम्मीद रख सकते हैं जिनके राज में मुजफ्फरपुर की बेटियों को अभी तक न्याय नहीं मिला…’

निधि तिवारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया

निधि तिवारी

सरकारी कर्मचारियों को सब्सिडाइज्ड मकान देंगे- अरविंद केजरीवाल

रविवार को केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर एक और घोषणा की है. उन्होंने कहा- दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को सस्ते दामों में मकान देंगे. दिल्ली में जमीन केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है. इसके लिए PM मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में मोदी से हाइली सब्सिडाइज्ड रेट में जमीन देने की मांग की है.

निधि तिवारी

डल्लेवाल की बिगड़ती हालत को देख बातचीत के लिए तैयार हुई केंद्र सरकार

खनौरी बॉर्डर पिछले 55 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल से बातचीत के लिए केंद्र सरकार मान गई है. किसान आंदोलन को लेकर 14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी. शनिवार को कृषि और किसान कल्याण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे. यहां उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर मीटिंग का न्योता दिया. इसके बाद डल्लेवाल मेडिकल सुविधा लेने को राजी हो गए. उन्हें अब ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है.

निधि तिवारी

केजरीवाल की गाड़ी पर हमला करने वाला प्रवेश वर्मा के साथ रहता है- CM आतिशी

दिल्ली की CM आतिशी ने आज पीसी कर BJP और प्रवेश वर्मा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- प्रवेश वर्मा ने अपने साथ खतरनाक अपराधियों को अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करने के लिए रखा है

निधि तिवारी

भारत का पहला निजी सैटेलाइट कांस्टेलेशन-फायर-फ्लाई, सफलतापूर्वक लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 118वें एपिसोड में कहा, ‘2025 की शुरुआत में ही भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. आज मुझे ये बताते हुए गर्व है कि एक भारतीय स्पेसटेक स्टार्टअप बेंगलुरू के पिक्सेल ने भारत का पहला निजी सैटेलाइट कांस्टेलेशन-फायर-फ्लाई, सफलतापूर्वक लॉन्च किया है…ये सफलता हमारे निजी स्पेस सेक्टर की बढ़ती ताकत और इनोवेशन का प्रतीक है. मैं इस उपलब्धि के लिए पिक्सेल की टीम, ISRO, और IN- SPACE को पूरे देश की ओर से बधाई देता हूं…’

निधि तिवारी

चोरी के इरादे से घर में घुसा था शहजाद- DCP दीक्षित गेडाम

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने कहा, “16 जनवरी को रात 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला हुआ. बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है…आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है…आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था…आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी, उसके बाद आगे की जांच की जाएगी…हमें संदेह है कि वो बांग्लादेशी मूल का है…उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं…”

निधि तिवारी

घने कोहरे के कारण दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 41 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

निधि तिवारी

महाकुंभ 2025 में लगे 2750 AI कैमरा

धर्म, संस्कृति और आस्था का महापर्व ‘महाकुंभ 2025’ शरु हो चुका है. प्रतिदिन देश-विदेश के श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं. ऐसे में पूरे क्षेत्र की निगरानी करने के लिए महाकुंभ में AI आधारित कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों के माध्यम से मेला क्षेत्र में हो रही प्रत्येक गतिविधि का गहनता से अवलोकन किया जा रहा है.

निधि तिवारी

दिल्ली में छाई कोहरे की पतली परत

शीतलहर जारी रहने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे की एक पतली परत छाई हुई है.

Exit mobile version