दिल्ली में केजरीवाल पर भड़के CM योगी, बोले- क्या यमुना में स्नान करेंगे AAP नेता?
सीएम योगी आदित्यनाथ
एक तरफ CM योगी महाकुंभ की कमान संभाले हुए हैं, वहीं आज से वह दिल्ली चुनाव में एंट्री मरने जा रहे हैं. दिल्ली चुनाव में पूर्वांचलियों का मुद्दा सबसे ज्यादा गर्म हैं. ऐसे में बीजेपी की केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली में पूर्वांचलियों को साधने के लिए CM योगी की एंट्री करवा रही है.
गुरुवार, 22 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. CM योगी दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मूल निवासियों को साधने आ रहे हैं. गुरुवार को वह दिल्ली के किराड़ी, जनकपुरी और करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे.
दिल्ली चुनाव के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पैसे बांट रहे हैं. भाजपा के नेता पैसा, चादर और जूते बांटते हैं. लेकिन चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
इधर, आज महाकुंभ का 11वां दिन है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 9.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. वहीं इसरो ने महाकुंभ की सैटेलाइट से ली. ये तस्वीरें सोशल मैदा पर छाई हुई हैं. जिसमें महाकुंभ के क्षेत्र को दिखाया गया है. इसरो ने महाकुंभ शुरू होने से पहले र बाद की तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें शिवालय पार्क की तस्वीरें भी शामिल है.