Vistaar NEWS

लोगों के लिए बड़ी राहत, एक रुपए सस्ता हुआ Amul दूध, नई कीमतें आज से लागू

Amul Milk

Amul: आज से देशभर में अमूल दूध एक रुपए सस्ता हो गया है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन यानी GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने इसकी जानकारी दी है. जानकारी देते हुए डायरेक्टर जयेन मेहता ने बताया कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतें घटाई गई हैं. नई कीमतें आज यानी 24 जनवरी से ही लागू कर दी गई हैं.

महाराष्ट्र के भंडारा में सेना की हथियार फक्ट्री यानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है. इस हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत की खबर सामने आई है. इसके साथ भी कई कर्मचारियों के घायल होने की खबर है. फैक्ट्री में धमाका के समय 12 कर्मचारी मौजूद थे. फैक्ट्री में हुए धमाके से अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल धामके के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

दिल्ली हाईकोर्ट शुक्रवार यानि आज CAG रिपोर्ट सार्वजनिक करने वाली याचिका पर फैसला देगा. यह फैसला दिल्ली सरकार के कामकाज से जुड़ी CAG रिपोर्ट सार्वजनिक करने वाली याचिका को लेकर है. इस याचिका में इस CAG रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने की भी मांग की गई है. हाई कोर्ट ने 16 जनवरी को आदेश सुरक्षित रखा था.

वहीं आज महाकुंभ का 12वां दिन है. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा ली है. वहीं, आज से महाकुंभ में बाहरी गाड़ियों की एंट्री बैन कर दी गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

A view of the sea
निधि तिवारी

महिला की कथित तौर पर एक्सपायर सलाइन दिए जाने से मौत

मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में प्रसव के बाद एक महिला की कथित तौर पर एक्सपायर हो चुकी सलाइन दिए जाने के कारण हुई मौत की घटना को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला.


A view of the sea
निधि तिवारी

देशभर में अमूल दूध 1 रुपए सस्ता

– गोल्ड 65 रुपए, फ्रेश 53 रुपए हुआ

A view of the sea
निधि तिवारी

वक्फ विधेयक पर JPC की अगली बैठक 27 जनवरी को होगी

निधि तिवारी

मोकामा फायरिंग मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया

निधि तिवारी

महाराष्ट्र में सेना की हथियार फैक्ट्री में धमाके में बढ़ी मरने वालों की संख्या

महाराष्ट्र के भंडरा में सेना की हथियार फैक्ट्री में धमाके में मरने वालों की संख्या 5 से बढ़ कर अब 8 हो गई है.

निधि तिवारी

भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए धमाके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भंडारा हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध फैक्ट्री में विस्फोट के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ… बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं. प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.’

निधि तिवारी

भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए धमाके पर CM देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए धमाके CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘भंडारा जिले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 मजदूरों के फंसे होने की खबर है. अभी तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से एक मजदूर की मौत हो गई है. 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की मदद की जा रही है.’

निधि तिवारी

वक्फ बिल पर JPC की बैठक में हंगामे के बाद 10 विपक्षी सांसद सस्पेंड

निधि तिवारी

वक्फ बिल पर JPC की बैठक में हंगामा

हंगामे के चलते मार्शल बुलाए गए. जिसके बाद कल्याण बनर्जी, ओवैसी समेत 10 विपक्षी सांसद सस्पेंड कर दिए गए. वहीं, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की. कल्याण बनर्जी ने कहा- BJP वाले जो मन हो रहा बोल रहे, अघोषित आपातकाल चल रहा है. निशिकंत दुबे ने कहा- जब जब मैं बोलने के किए खड़ा हुआ, मेरी आवाज दबाई. आज भी बदतमीज हुई.

निधि तिवारी

सस्पेंड सांसदों की लिस्ट, इन सभी को आज की बैठक से सस्पेंड किया गया है

– असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM)

– कल्याण बनर्जी (TMC)

– नदीम उल हक (TMC)

– नासिर हुसैन (Congress)

– इमरान मसूद (Congress)

– मो. जावेद (Congress)

– ए राजा (DMK)

– अबदुल्ला (DMK)

– अरविंद सावंत (Shivena, UBT)

– मोईबुल्ला (समाजवादी पार्टी)

निधि तिवारी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर JPC की बैठक में हंगामा

TMC सांसद और वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर JPC के सदस्य कल्याण बनर्जी ने कहा- ‘बैठक में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल चल रहा है…सभापति इस (बैठक) को आगे बढ़ा रहे हैं और वह किसी की नहीं सुन रहे हैं…हमें बताया गया था कि 24 और 25 जनवरी को बैठक होगी. अब, आज की बैठक के लिए, एजेंडा को खंड दर खंड चर्चा से बदल दिया गया है…’

#watch| Delhi | TMC MP & member of JPC on Waqf Amendment Bill 2024, Kalyan Banerjee says, “It is like an undeclared emergency going on in the meeting…Chairman is proceeding with this (meeting) and he doesn’t listen to anyone…They (BJP MPs) think that they are deputy PM and… pic.twitter.com/hAc5MDhHsd
— ANI (@ANI) January 24, 2025
निधि तिवारी

सैफ का हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

निधि तिवारी

अरविंद केजरीवाल ने यमुना के लिए जो वादे किए थे, उन्होंने खुद कहा था कि वह नदी में डुबकी लगाएंगे, आज लोग उन्हें याद दिला रहे हैं- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

निधि तिवारी

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में CM योगी का जनसभा

निधि तिवारी

फरवरी में बिहार जा सकते हैं PM मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री हमेशा बिहार आते हैं, हमने उनसे फरवरी में आने का अनुरोध किया है और वे कई चीजों की सौगात देंगे.”

निधि तिवारी

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर JPC की बैठक

निधि तिवारी

न गंगा साफ हुई और न यमुना, दोनों के नाम पर खूब राजनीति हुई- कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि न तो गंगा साफ हुई और न ही यमुना. दोनों के नाम पर खूब राजनीति हुई. गंगा और यमुना की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ…

निधि तिवारी

76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो भारत पहुंचे

इस बार भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो होंगे. वह भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे. विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो की यह यात्रा व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी.


निधि तिवारी

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान करने पहुंचे

Exit mobile version