Vistaar NEWS

BJP के संकल्प पत्र पर केजरीवाल ने लगाए आरोप , बोले- झूठ का पुलिंदा है भाजपा का मैनिफेस्टो

Arvind Kejriwal

दिल्ली का चुनाव AAP और BJP के बीच- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनावको लेकर शुक्रवार को भाजपा ने अपने संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी किया है. जिसमें उन्होंने कई बड़े वादे दिल्ली वासियों को किया है. अब भाजपा संकल्प पत्र पर आप के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है. उसमें एक भी लाइन इस बारे में नहीं थी कि दिल्ली की कानून व्यवस्था कैसे सुधारेंगे.

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में सिर्फ एक ही लाइन थी कि केजरीवाल जो काम कर रहा है, उससे सीखकर हम भी काम करेंगे.

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेता तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इसी बीच अब यह खबर भी सामने आ रही है कि संगम में डुबकी लगाने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा महाकुंभ में हिस्सा लेने जा सकते हैं. दोनों नेता कांग्रेस के सेवादल के शिविर में जाएंगे. सेवादल से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया- राहुल के कार्यक्रम का शेड्यूल अभी नहीं आया है. वे संगम में स्नान करेंगे और साधु-संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत की विवादित फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. कई महीनों तक रिलीज के टाले जाने और विवादों से घिरे रहने के बाद आज फिल्म ‘इमरजेंसी’ को देश भर में रिलीज की गई है. मगर पंजाब में इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. कई संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं.

अमृतसर और मोहाली में PVR सिनेमाघरों के बाहर सिख संगठनों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. फिलहाल कहीं भी फिल्म नहीं दिखाई जा रही है.

वहीं आज पीएम मोदी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ का उद्घाटन करेंगे. इसका आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जा रहा है. सुबह 10.30 बजे PM मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 17 जनवरी से 22 जनवरी चक चलेगा. यह भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो है. इसमें 100 से ज्यादा नए मॉडल पेश होंगे. देश व दुनिया की 100 से ज्यादा कंपनियां इसमें शामिल होंगी.

A view of the sea
निधि तिवारी

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने पैरा-एथलीट अजीत सिंह को पैरा एथलेटिक्स में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘अर्जुन पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया.

A view of the sea
निधि तिवारी

केजरीवाल पूरी तरह से उम्मीद खो चुके हैं.- केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा- ‘अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से उम्मीद खो चुके हैं… उन्होंने दिल्ली में सिर्फ झगड़ा किया है और केंद्र सरकार से झगड़ा करने की कोशिश की है. आज दिल्ली की जनता कह रही है कि उन्हें दिल्ली में झगड़ालू सरकार नहीं चाहिए. वे ऐसी सरकार चाहते हैं जो दिल्ली में विकास लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर सके…’

निधि तिवारी

भारत में हर साल 2.5 करोड़ से ज्यादा कारें बिकती हैं, जो कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है- PM मोदी

निधि तिवारी

सैफ अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे कुणाल खेमू और इब्राहिम

निधि तिवारी

पीएम मोदी ने किया ऑटो एक्सपो 2025 का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम पहुंचकर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया.

निधि तिवारी

राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमित कात्याल को पेश होने के लिए जारी किया प्रोडक्शन वारंट

Land For Job मामले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपी अमित कात्याल को पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया. वह गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले में भोंडसी जेल हरियाणा में न्यायिक हिरासत में है. उन पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े मामले में आरोप पत्र दायर किया गया है. अदालत ने मामले को 31 जनवरी को सूचीबद्ध किया.

निधि तिवारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार 2024 प्रदान किए जा रहा हैं

निधि तिवारी

सैफ अली खान मामले में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आई है.

निधि तिवारी

भारत मंडपम पहुंचे PM मोदी, करेंगे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन

पीएम मोदी नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारत के सबसे बड़े मोबिलिटी एक्सपो, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन करेंगे. एक्सपो 17-22 जनवरी 2025 तक तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जा रही है. नई दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में. एक्सपो 9 से अधिक समवर्ती शो, 20 से अधिक सम्मेलन और मंडपों की मेजबानी करेगा. इसके अलावा, एक्सपो में उद्योग और क्षेत्रीय स्तरों के बीच सहयोग को सक्षम करने के लिए गतिशीलता क्षेत्र में नीतियों और पहलों को प्रदर्शित करने के लिए राज्य सत्र भी आयोजित किए जाएंगे.

निधि तिवारी

केजरीवाल ने PM मोदी को पत्र लिख मेट्रो किराए पर 50% सब्सिडी की मांग की

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए मेट्रो किराए पर 50% सब्सिडी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने रत्य में यह भी प्रस्ताव दिया कि इस सब्सिडी का बोझ राज्य और केंद्र सरकार द्वारा 50:50 के अनुपात में वहन किया जा सकता है.

निधि तिवारी

आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ के 2 जवान घायल

छतीसगड़ में IED ब्लास्ट में BSF के 2 जवान घायल हो गए हैं. जब कैंप गारपा और गरपा गांव के बीच ROP पार्टी लगाई जा रही थी, तभी नक्सलियों ने BSF ROP पार्टी पर IED ब्लास्ट कर दिया. इसकी जानकारी नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने दी है.

निधि तिवारी

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के पंजाब में रिलीज होने पर अमृतसर के एसएचओ बलजिंदर सिंह औलख ने कहा, “एसजीपीसी की तरफ से कॉल आई थी कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म नहीं लगनी चाहिए… हमने सिनेमा हॉल के मैनेजर से बात हुई है, उन्होंने बताया कि उनके यहां ‘इमरजेंसी’ फिल्म का कोई शो नहीं है…कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है.” एसजीपीसी ने पंजाब सरकार से पंजाब राज्य के सभी सिनेमा हॉल में फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर तत्काल प्रतिबंध की मांग की है.

निधि तिवारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली घने कोहरे से ढ़की

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर के बीच शहर में घने कोहरे की चादर छाई हुई है. कोहनरा के कारण सड़क पर गाड़ियां रेंग रही हैं. ऐसा ही हाल IGI एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के कारण IGI हवाईअड्डे पर कई उड़ानों में देरी हो रही है.

निधि तिवारी

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालु घाट पर एकत्रित हो पहे हैं. महाकुंभ 2025 में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल घने कोहरे की चादर में ढका

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में ताजा हिमपात देखा जा रहा है

Exit mobile version