Delhi Election: भाजपा के संकल्प पत्र-2 पर केजरीवाल का हमला, बोले- मुफ्त शिक्षा और मुफ्त इलाज बंद कर बजट बिगाड़ेगी BJP
Delhi Election: मंगलवार को BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र के दूसरे भाग में दिल्ली के युवाओं, छात्रों, आर्थिक रूप से गरीब वर्ग, अनुसूचित जाति को जोड़ा है. इसके साथ ही ऑटो-टैक्सी चालकों, रेहड़ी पटरी लगाकर आजीविका कमाने वालों और घरेलू सहायकों के लिए कई घोषणाएं की हैं. अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने BJP पर निशाना साधा है.
केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- ‘BJP द्वारा जारी किए गए दो संकल्प पत्रों में भाजपा ने कबूल किया है और सीधे एलान कर दिया है कि वे दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा बंद कर देंगे.’
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया. अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है. महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है.
कलकत्ता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अब इस फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-हत्या मामले में संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के सियालदह कोर्ट के फैसले के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया है.
महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए न्यायमूर्ति देबांगशु बसाक की खंडपीठ में याचिका दायर की है. मामले को दायर करने की अनुमति दे दी गई है.
आज महाकुंभ का 9वां दिन है. इसी के साथ अब तक महाकुंभ में 8.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है. आज उद्योगपति गौतम अदाणी महाकुंभ में आएंगे. वह सुबह 10:30 से 11:30 बजे इस्कॉन पंडाल के भंडारे में सेवा करेंगे. इसके बाद 11:30 से 12:20 बजे तक VIP बोट पर रहेंगे. इसके बाद 12:25 से 12:45 तक बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…