Vistaar NEWS

LIVE: PM मोदी ने किया जेड मोड़ टनल का उद्धघाटन, अब किसी भी मौसम में 1 घंटे की दूरी 15 मिनट में होगी तय

PM Modi inaugurates Z-Morh tunnel

LIVE: सोमवार, 13 जनवरी को PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Z-MORE टनल का उद्घाटन किया. श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी. इस टनल के ना होने से आम लोगों को श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच पहले 1 घंटे से ज्यादा समय लगता था. अब टनल के कारण यह दूरी 15 मिनट में पूरी हो पाएगी.

इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी. दुर्गम पहाड़ी वाले इस इलाके को क्रॉस करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था. अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी. ठंड के मौसम में बर्फबारी के कारण यह हाइवे 6 महीने बंद रहता था. लेकिन अब यह टनल बनने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिल गई है.

महाकुंभ का आज से शुभारंभ हो चुका है. पौष पूर्णिमा पर आज श्रद्धालु आस्था और विश्वास के संगम में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. इस मौके पर तकरीबन 1 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे. श्रद्धालुओं के 45 दिन का कल्पवास भी आज से ही शुरू हो गया है.

संगम नोज पाए हर घंटे 2 लाख भक्त सनातन धर्म और श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं. बता दें कि संगम नोज समेत करीब 12 किमी एरिया में स्नान घाट बनाया गया है. संगम पर एंट्री के सभी रास्तों में भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है. महाकुंभ में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. इसके चलते श्रद्धालु 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं.

इस पवन मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में शुरू महाकुंभ देश और दुनिया के लोगों के लिए एक शानदार अवसर है. इस महाकुंभ के जरिए श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक विरासत को जानने और समझने का अद्भुत अनुभव मिलेगा, इसके साथ ही संतों का मार्गदर्शन भी मिलेगा. यह आयोजन 144 वर्षों के बाद एक विशेष मुहूर्त पर हो रहा है, जिस कारण इसकी विशेषता और अधिक हो गई है.

महाकुंभ से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे विस्तार न्यूज़ के साथ

निधि तिवारी

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरने पहुंची CM अतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा- ‘आज मैं अपना नामांकन भरने जा रही हूं… आज हमारा समर्थन करने के लिए यहां कालकाजी के अलग-अलग हिस्से से लोग आए हैं…’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘देश की उन्नति के लिए, जम्मू-कश्मीर के उन्नति के लिए जिन श्रमिकों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया…हमारे 7 श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई लेकिन हम अपने संकल्प से डिगे नहीं…मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौतियों को पार करते हुए इस कार्य को पूरा किया है…’

निधि तिवारी

विकसित भारत के लिए देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना होगा- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “…विकसित भारत बनाने के लिए हमें हमारे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना होगा. पानी, ऊर्जा, परिवहन और संचार ये चार चीजें जब तक विकसित नहीं होंगी तब तक उद्योग, पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा नहीं मिल सकता. इसलिए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के साथ जम्मू-कश्मीर को भी सुखी, समृद्ध बने, संपन्न और विकसित बनाने का संकल्प लेकर यह संरचनात्मक विकास की जिम्मेदारी हमें सौंपी है…”

निधि तिवारी

PM मोदी ने श्रीनगर-लेह को जोड़ने वाली Z-Morh टनल का उद्घाटन किया

सोनमर्ग में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया.

Kamal Tiwari

PM मोदी ने श्रीनगर-लेह को जोड़ने वाली Z-Morh टनल का उद्घाटन किया

निधि तिवारी

बीजेपी ने झुग्गियों को ध्वस्त किया- CM आतिशी

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा- ‘…कल शाम को एलजी साहब ने बयान जारी किया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं, लेकिन दस्तावेज बिल्कुल साफ हैं. डीडीए की मीटिंग हुई, जमीन का इस्तेमाल बदला गया, तो ये बिल्कुल साफ है कि बीजेपी का झूठ पकड़ा गया है. झुग्गियों को ध्वस्त करना, उन्होंने (BJP) ही किया है, आज तक दिल्ली के झुग्गीवासियों के लिए कोई काम नहीं किया.’

निधि तिवारी

कड़ाके की ठंड में साईकल से प्रयागराज की ओर निकले श्रद्धालु, महाकुंभ में आस्था की डुबकी का अनोखा जज़्बा

निधि तिवारी

महाकुंभ में कितना व्यापार…? जानकर चौंक जाएंगे!

निधि तिवारी

विकसित भारत के साथ विकसित बिहार की ओर हम सब लोग कदम बढ़ाएंगे- सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार के डिप्टी

निधि तिवारी

पीएम मोदी आज श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर रणनीतिक जेड-मोड़ सुरंग का करेंगे उद्घाटन

निधि तिवारी

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है

निधि तिवारी

विशेष बलों द्वारा निगरानी की जा रही है ताकि कोई शरारती तत्व अपने मनसूबे में कामयाब ना हो पाएं- महाकुंभ मेला क्षेत्र के SSP राजेश द्विवेदी

निधि तिवारी

लोहड़ी के अवसर पर अमृतसर में अपनी छतों पर पतंग उड़ा रहे लोग

निधि तिवारी

करीब 60 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी- उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज सुबह के स्नान से हो गया है, करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं. इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है. हम लोगों ने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से हटकर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है…”

निधि तिवारी

संगम नगरी में हजारों भक्तों के आराम की ये जुगाड़ू व्यवस्था भी देख लीजिए

निधि तिवारी

संगम में गिरी 8 साल की बच्ची तो NDRF ने बचाई जान

निधि तिवारी

पौष पूर्णिमा से हुई महाकुंभ की शुरुआत, हर हर महादेव के भजनों के साथ उमड़ा भक्तों का सैलाब

निधि तिवारी

महाकुंभ पर आ रहे भक्तों को पीएम मोदी का संदेश

पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं. भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है.

निधि तिवारी

पौष पूर्णिमा से हुई महाकुंभ की शुरुआत, बड़ी संख्या लोगों ने किया स्नान

Exit mobile version