Vistaar NEWS

अब बेफिक्र पहुंचें महाकुंभ, इन रूटों पर नहीं है जाम, प्रशासन ने की है खास तैयारी

Maha Kumbh 2025

महाकुंभ

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. अब तक 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और आगामी दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है. महाकुंभ 2025 की भव्यता को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नए रूट प्लान को लागू किया गया है. अब कुंभ जाने वाले लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या यात्रा सुगम होगी? यदि आप भी महाकुंभ में जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आप के लिए ही है.

पिछले दिनों में भीषण ट्रैफिक जाम

पिछले 72 घंटों में प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर भीषण जाम देखने को मिला. यात्रा का जो समय आमतौर पर 8 घंटे का होता है, वह दोगुना या तीन गुना तक बढ़ गया. श्रद्धालुओं को जाम में 8 से 10 घंटे तक फंसे रहना पड़ा, और जो प्रयागराज पहुंच गए, उन्हें 10 से 20 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा. मध्य प्रदेश से आने वाले कई श्रद्धालुओं को प्रयागराज से 200 किलोमीटर पहले ही रोककर ट्रैफिक की स्थिति बताई गई, लेकिन उनकी आस्था के आगे यह अवरोध भी टिक नहीं पाया.

अब जाम मुक्त हो चुका है मार्ग

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में अपडेट दिया है कि महाकुंभ में जाने वाले प्रमुख मार्ग अब साफ हो चुके हैं. ट्रैफिक नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही.

काशी से प्रयागराज जाने का मार्ग

पहले यह मार्ग पूरी तरह जाम से प्रभावित था, लेकिन अब खुल चुका है. श्रद्धालु हनुमानगंज, अंडवा और झूसी मार्ग से संगम नगरी पहुंच सकते हैं. गूगल मैप पर यह मार्ग ट्रैफिक मुक्त दिख रहा है.

जौनपुर से प्रयागराज का मार्ग

इस मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालु दमरुवा, मछली शहर, कुवरपुर, मुगरा बादशाहपुर और झूसी के रास्ते से पहुंच सकते हैं. यह मार्ग पूरी तरह साफ है और जाम की कोई समस्या नहीं है. कार से करीब तीन घंटे में प्रयागराज पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ के रास्ते में कई घंटों तक फंस सकते हैं आप, पेट्रोल खत्म होने पर अपनाएं ये उपाय, वरना हो जाएगी गड़बड़!

रीवा से प्रयागराज का मार्ग

इस मार्ग पर पहले भारी ट्रैफिक था, लेकिन अब यह खुल चुका है. श्रद्धालु मनगवा, टिकुरी, घुमा, कीडगंज होते हुए संगम पहुंच सकते हैं. यात्रा का समय मात्र 2 घंटे 48 मिनट रह गया है.

लखनऊ से प्रयागराज जाने का मार्ग

श्रद्धालु पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और एनएच731 का मार्ग अपना सकते हैं. इस मार्ग पर किसी भी प्रकार का ट्रैफिक जाम नहीं है. करीब 5 घंटे में प्रयागराज पहुंच सकते हैं.

प्रयागराज के अंदर यातायात सुगम

संगम नगरी के भीतर भी यातायात सामान्य हो चुका है. बालसन चौराहा और सहसों चौराहा अब भीड़ से मुक्त हैं. श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकते हैं. कुंभ क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. ट्रैफिक पुलिस सभी मार्गों को सुगम बनाने में जुटी हुई है. श्रद्धालुओं को पार्किंग क्षेत्रों का सही उपयोग करने की अपील की जा रही है.

महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा और इसके लिए अगले 15 दिन महत्वपूर्ण हैं. यदि आप इस अवधि में यात्रा करने का विचार कर रहे हैं, तो सुझाए गए मार्गों का उपयोग करें और बिना किसी परेशानी के आस्था की डुबकी लगाएं.

Exit mobile version