Vistaar NEWS

Mahakumbh 2025: संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 40 करोड़ के पार, महाकुंभ में इस दिन पहुंचे सबसे ज्यादा श्रद्धालु

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में अब तक करोंड़ो लोग डुबकी लगा चुके हैं. यूपी सरकार आंकड़ों के अनुसार, आज संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. 7 फरवरी को ही 48 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

तीर्थयात्रियों का निरंतर आगमन

मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे तीन प्रमुख अमृत स्नान पर्वों के समाप्त होने के बावजूद, संगम में स्नान करने के लिए लगातार लोगों का आना जारी है. भारत के अलावा दुनिया भर से लोग इस महापर्व में शामिल हो रहे हैं. मौनी अमावस्या के दिन करीब आठ करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया. इसके अलावा, मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़, बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे. 30 जनवरी और 1 फरवरी को भी दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, जबकि पौष पूर्णिमा के अवसर पर 1.7 करोड़ श्रद्धालु स्नान के लिए आए.

राजनीतिक और प्रसिद्ध हस्तियों की भागीदारी

महाकुंभ 2025 की भव्यता को और अधिक बढ़ाने के लिए देश की कई प्रमुख हस्तियां भी इस महापर्व में भाग ले चुकी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जैसे प्रमुख राजनीतिक नेता भी इस पावन अवसर पर संगम में स्नान कर चुके हैं.

इसके अलावा, बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी और अनुपम खेर, ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी इस धार्मिक आयोजन में भाग ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें: हिंदू युवक और मुस्लिम युवती के प्रेम विवाह को किस श्रेणी में माना जाएगा? MP High Court ने दिया बड़ा आदेश

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी संगम स्नान

महाकुंभ के प्रति बढ़ते उत्साह को देखते हुए, आगामी सोमवार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी संगम पर पवित्र अनुष्ठान में भाग लेने के लिए प्रयागराज आएंगी. इससे महाकुंभ की गरिमा और भी बढ़ जाएगी.

यह भव्य आयोजन 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा. करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और अटूट आस्था के कारण महाकुंभ 2025 एक ऐतिहासिक आयोजन बन चुका है.

Exit mobile version