Vistaar NEWS

नामांकन का आखिरी दिन, 30 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी, महायुति से 9 और एमवीए से 21 सीटों पर ऐलान आज

Maharashtra Election

राज्य की सभी 288 सीटों पर महायुति और एमवीए गठबंधन चुनाव लड़ेगी.

Maharashtra Assembly Elections: आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की आखरी तारीख है. चुनाव आओगे के मुताबिक नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. इधर, राज्य की सभी 288 सीटों पर महायुति और एमवीए गठबंधन चुनाव लड़ने जा रही है. लेकिन वह अभी तक अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाए हैं. महायुति के सहयोगी दल बीजेपी ने सोमवार को 25 और शिवसेना शिंदे गुट ने 13 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.

9 सीटों पर महायुति के उम्मीदवार बाकी

राज्य में चुनाव को लेकर सभी गठबंधन अपने अपने उम्मीदवार घोषित कर रही हैं. लेकिन अब नॉमिनेशन में कुछ ही घंटे शेष हैं. अब ऐसे में महायुति की बात करें तो उसने अब तक 279 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. गठबंधन को अभी भी 9 सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करनी है. बीजेपी ने 146, शिवसेना ने 78 और अजित पवार की एनसीपी ने 49 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. इसके साथ 6 सीटों पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पार्टी, जन सुराज्य शक्ति पार्टी, जनसुराज्य पक्ष और राजश्री शाहुविकास अघाड़ी चुनाव लड़ेगीं.

21 सीट पर एमवीए उम्मीदवार बाकी

महाविकास अघाड़ी में शामिल शरद पवार की पार्टी ने भी सोमवार को 6 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी थी. कांग्रेस ने 102 और शिवसेना यूबीटी ने 84 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. एमवीए ने अब तक कुल 265 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. गठबंधन को अभी भी 21 सीटों पर अपने और उम्मीदवार उतारने हैं. जिसमें से शरद पवार की पार्टी ने 82 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: केरल में उत्सव के दौरान धमाका, 150 घायल, 8 गंभीर, आतिशबाजी से हुआ विस्फोट

2019 विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कई चुनावी उथल पुथल देखने को मिला था. शिवसेना में फुट के बाद यह पार्टी दो गुट में बंट गई. बहुमत से जीत कर आई सरकार ढ़ाई साल में गिर गई. राज्य की सत्ता बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट के हाथ में चली गई. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि एनसीपी में विभाजन, फिर भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाला बागी गुट सत्ताधारी गठबंधन में शामिल हो गया. वहीं 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी एमवीए ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 30 सीटों पर जीत हासिल की. सत्ताधारी गठबंधन ने 17 सीटें जीतीं, एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी.

 

Exit mobile version