Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के हालिया बयानों पर तीखा पलटवार किया है. ओवैसी ने फडणवीस को चुनौती दी.
ओवैसी का फडणवीस पर पलटवार
ओवैसी ने एक चुनावी सभा में कहा, “देवेंद्र फडणवीस, तुम मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते. तुम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मिलकर बैठ जाएं, तब भी मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते.” ओवैसी ने कहा कि फडणवीस ने चुनावी प्रचार के दौरान उनके खिलाफ ‘वोट जिहाद’ और ‘धर्मयुद्ध’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जो उन्होंने गलत और असंवैधानिक बताया. ओवैसी ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि क्या इस प्रकार के बयान आदर्श चुनाव आचार संहिता के खिलाफ नहीं हैं.
ओवैसी ने लगाया बड़ा आरोप
ओवैसी ने फडणवीस पर एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र में विपक्षी विधायकों को खरीदने का काम कर रहे हैं. ओवैसी ने इसे ‘चोरी’,’डकैती’ का नाम देते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी नेता अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए विधायकों को ललचाते हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में कोई बड़ा परियोजना गुजरात को क्यों भेजा गया? ओवैसी ने फडणवीस से कहा, “क्या पीएम मोदी से डर गए थे, या फिर तुम्हारी जुबान लड़खड़ाई जाएगी?”
देवेंद्र फडणवीस का बयान
इससे पहले, देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति संभाजी नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी और उनकी पार्टी पर निशाना साधा था. फडणवीस ने कहा, “वोट जिहाद का जवाब अब धर्मयुद्ध से देना होगा.” उन्होंने कहा, “अगर कोई यहां संभाजी नगर का नाम बदलने की बात करता है, तो यह हमसे नहीं होगा. छत्रपति संभाजी नगर का नाम कोई नहीं बदल सकता, और यह हमारी संस्कृति और धर्म की रक्षा का हिस्सा है.” फडणवीस ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान धार्मिक स्थलों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए थे, जिसमें मोदी सरकार के खिलाफ वोट देने का आह्वान किया गया था.
यह भी पढ़ें: “10 दिन में लॉ एंड आर्डर सुधार देगी दिल्ली सरकार”, मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला
राजनीतिक माहौल में गर्मी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में इन बयानबाजियों से चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है. एक तरफ जहां देवेंद्र फडणवीस ने ओवैसी पर आरोप लगाए हैं, वहीं दूसरी तरफ ओवैसी ने भाजपा और उसके नेताओं के खिलाफ तीखे शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस राजनीतिक जंग ने न केवल चुनाव प्रचार को तेज किया है, बल्कि राज्य की राजनीति में नए मुद्दों को भी जन्म दिया है.
इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी चुनावी रणनीति को लेकर बड़ा कदम उठाया है और 28 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जो पार्टी लाइन के खिलाफ चुनावी मैदान में थे. यह घटनाक्रम भी चुनावी माहौल को और गर्म कर सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अब और भी दिलचस्प होते जा रहे हैं, जहां आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और हर राजनीतिक दल अपने-अपने मुद्दों को लेकर मैदान में है.