Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में सियासी तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन वापसी करने जा रहा है. इसके साथ ही बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. रुझानों और नतीजों के बीच महाराष्ट्र में नए सीएम को लेकर सियासी हलचल तेज है. वहीं, एक ऐसे उम्मीदवार ने भी सबका ध्यान खींचा है, जिसके इंस्टाग्राम पर 55 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन 20वें राउंड की गिनती के बाद भी महज 146 वोट ही हासिल कर पाए हैं.
NOTA से भी कम वोट मिले एजाज खान को
हम बात कर रहे हैं अभिनेता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एजाज खान की. चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के टिकट पर एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से मैदान में उतरे थे. खुद चंद्रशेखर आजाद उनके प्रचार के लिए गए थे, लेकिन इससे भी बात नहीं बनी. आपको जानकर हैरानी होगी कि एजाज खान से ज्यादा वोट नोटा (NOTA) को मिले. 20 राउंड के बाद जहां एजाज खान को सिर्फ 146 वोट मिले, वहीं नोटा पर 1,216 वोट पड़े.
ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद का कैसा रहा रिजल्ट? नवाब मलिक की बेटी से था मुकाबला
खुद को मुंबई का भाईजान बताते हैं एजाज
अभिनेता और इन्फ्लुएंसर एजाज खान खुद को मुंबई का भाईजान बताते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 55 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बिग बॉस सीजन 7 के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान का विवादों से पुराना नाता है. कभी उनके ऑफिस से ड्रग्स बरामद होते हैं तो कभी यूट्यूबर्स को गाली देने को लेकर वह चर्चा में रहते हैं.
चंद्रशेखर आजाद का किया था धन्यवाद
एजाज खान ने नामांकन के बाद चंद्रशेखर आजाद का धन्यवाद किया था. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा था, “बहुत-बहुत शुक्रिया मेरे भाई चंद्रशेखर आजाद मुझ पर भरोसा करने के लिए. आज तक मैं अकेला लड़ता रहा, पहली बार किसी ने हाथ थामा है. इस सच्चाई की जंग में इंशाल्लाह जीत हमारी होगी.” चंद्रशेखर आजाद उनके प्रचार के लिए भी पहुंचे थे.