Vistaar NEWS

Maharashtra Election Result: स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद का कैसा रहा रिजल्ट? नवाब मलिक की बेटी से था मुकाबला

Swara Bhaskar's husband Fahad Ahmed lost from Anushaktinagar, NCP's Sana Malik defeated him

फाइल फोटो

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में रुझान महायुति गठबंधन को झोली भर कर सीटें दे रहे हैं. दोपहर दो बजे तक के रुझानों की बात करें तो बीजेपी गठबंधन 224 सीटों पर आगे चल रहा है. इसके साथ ही रुझान अब परिणामों में भी बदलने शुरू हो गए हैं और कुछ सीटों का परिणाम भी सामने आ गया है.

ऐसी ही एक सीट है महाराष्ट्र की अणुशक्तिनगर सीट, जिस पर सभी की नजरें बनी हुई थीं. यहां बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद का मुकाबला नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के साथ था. समाजवादी पार्टी के टिकट पर उतरे फहाद अहमद को इस सीट पर शिकस्त का सामना करना पड़ा है. सना मलिक ने फहाद अहमद को 3 हजार 325 वोटों से हरा दिया.

शुरुआती रुझानों में फहाद ने दी कड़ी टक्कर

शुरुआती कुछ राउंड की गिनती में फहाद अहमद ने कड़ी टक्कर दी. बता दें कि 10 राउंड की काउंटिंग के बाद फहाद अहमद को 31,948 वोट मिले थे और वे 5,965 वोटों से आगे चल रहे थे. जबकि सना मलिक को 25 हजार 983 वोट मिले थे. सीट पर कुल 19 राउंड की काउंटिंग हुई, जिसके अंतिम परिणाम में फहाद को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, माना जा रहा है कि उन्होंने सना मलिक की आसान लगने वाली जीत को मुश्किल बना दिया.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, फडणवीस का पहला रिएक्शन, बोले- एक हैं तो सेफ हैं!

नवाब मलिक का गढ़ रहा है अणुशक्तिनगर

मुंबई सबअर्बन क्षेत्र में आने वाली अणुशक्तिनगर सीट महाराष्ट्र के कद्दावर नेता नवाब मलिक का गढ़ रही है. नवाब मलिक यहां से तीन बार (2019, 2014 और 2009) जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसी परंपरागत सीट पर नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को एनसीपी (NCP) ने उतारा था.

स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर उठाए सवाल

पति फहाद की हार के बीच स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. स्वरा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ”पूरा दिन वोटिंग होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? चुनाव आयोग जवाब दे. अणुशक्तिनगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीनें खुलीं, वैसे ही बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे। आखिर कैसे?”

Exit mobile version