Maharashtra Election: शुक्रवार को अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी शाइना एनसी पर विवादित बयान दिया था. अरविंद सावंत ने शाइना को ‘इम्पोर्टेड माल’ बताया था. अब इस मामले में संजय राउत की एंट्री हो गई है. संजय राउत ने अरविंद सावंत के बयान को सही ठहराया है. उन्होंने ने कहा, ‘बाहर की हैं, तो इम्पोर्टेड ही हुईं.’
Sanjay Raut defends “imported maal” remark, says “there has been no insult”
Read @ANI Story | https://t.co/7VoBqJ2sIG #SanjayRaut #Maharashtra pic.twitter.com/K9kiBU30M4
— ANI Digital (@ani_digital) November 2, 2024
हालांकि अरविंद सावंत ने ‘इम्पोर्टेड माल’ वाले अपने बयान पर माफी मांग ली है. अरविंद सावंत ने कहा, ‘अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं और पूरा सम्मान करता हूं. सुर्पणका, रेवन्ना रेड्डी, मणिपुर की घटना .. इन सबको लेकर क्या बयानबाजी हुई? . किशोरी पेडनेकर के बारे में आशीष शेलार ने क्या कहा? रामे कसम वाला बयान, अब्दुल सत्तार ने सुप्रिया सुले के बारे में क्या कहा? क्या सभी घटनाओं में एफआईआर दर्ज की गई? मैं मांग करता हूं कि ऐसी सभी घटनाओं में एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.’
#WATCH | On his remarks over Shiv Sena leader Shaina NC, Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant says, “For the last one day, an atmosphere is being created that I have insulted a woman, I have never done this in my life. I am being deliberately targeted by giving a different… pic.twitter.com/qEtRnSO4y7
— ANI (@ANI) November 2, 2024
संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा,’अरविंद सावंत हमारे बहुत ही सम्मानित नेता और सांसद हैं. उन्होने केवल इतना ही कहा कि जो भाजपा की महिला उम्मीदवार हैं वो इस क्षेत्र मुंबा देवी में बाहर से आई हैं. इंपोर्टेट माल हैं. अगर इंपोर्टेट माल हैं बाहर का तो उसमें महिला का अपमान कहां हुआ?’ आपने सोनिया गांधी के बारे में क्या कहा था, प्रियंका जी के बारे में क्या आपने नहीं कहा? आप एक बार अपना इतिहास खंगाल लीजिए. दस से पंद्रह साल का आपको पता चल जाएगा.’
भाजपा राजनीतिक इवेंट्स करती है
अरविंद सावंत के सपोर्ट में आए संजय ने कहा, ‘ये लोग राजनीतिक इवेंट्स करते हैं. बाहर का माल है तो बाहर का माल ही है ना, इंपोर्टेट माल है ना. बाहर से कोई व्यक्ति अगर चुनाव लड़ता है तो उसे कहते हैं कि बाहर से आया व्यक्ति. यहां की नहीं है, स्थानीय नहीं है, भूमिकन्या नहीं है, इतना ही तो कहा है. उसका इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है.’
बालासाहब होते तो मुंह तोड़ देते
‘इम्पोर्टेड माल’ वाले बयान पर सीएम एकनाथ शिंदे ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ने कहा, आज अगर बालासाहब ठाकरे जिंदा होते तो अरविंद सावंत का मुंह तोड़ देते. एक महिला को लेकर ऐसी बायनबाजी निंदनीय है.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
बयान पर FIR दर्ज
शाइना एनसी पर हुई टिप्पणी पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले को लेकर नागपाड़ा स्टेशन में इलेक्शन कमीशन और महिला आयोग ने भी मामले को संज्ञान में लिया है. शाइना एनसी ने कहा, ये एक जंग है महिलाओं के सम्मान के लिए और जब उन्होंने यह बयान दिया कि मैं इंपोर्टेट माल हूं, वहां उनके बगल में मुंबा देवी के आमदार अमीन पटेल जी हंस-हंसकर देख रहे थे. मैं पूछना चाहती हूं कि जब कोई भी व्यक्ति, चाहे वो महिला हो या पुरुष, अगर काम के आधार पर चर्चा करना चाहता है या चाहती है तो आप डिबेट नहीं करेंगे, लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी जरुर करेंगे. ये कोई छोटी समस्या नहीं है. हम टीवी डिबेट में जाते हैं, चर्चा करते हैं और घर आ जाते हैं.’