Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में BJP के अगुवाई वाले महायुति गठबंधन की सहयोगी राज ठाकरे(Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी मांग BJP के सामने रख दी है. लोकसभा चुनाव में BJP को बिना शर्त समर्थन देने वाले राज ठाकरे ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के लिए BJP से 20 सीटों की मांग की है. इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक राज ठाकरे ने अपने भतीजे आदित्य ठाकरे की विधानसभा सीट पर भी दावा ठोक दिया है. राज ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट पर अपना कैंडिडेट उतारना चाहते हैं.
भतीजे आदित्य ठाकरे के खिलाफ उतार सकते हैं कैंडिडेट
रिपोर्ट के मुताबिक, MNS की ओर से जिन सीटों को लेकर दावा किया गया है उनमें कई सीटें मुंबई और मुंबई महानगर क्षेत्र की विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें वर्ली, दादर-माहिम, भिवंडी रूरल, चेंबूर, पंढरपुर, सेवरी, मगाठाणे, नासिक ईस्ट, जागेश्वरी, वर्सोवा, घाटकोपर वेस्ट, ठाणे, डिंडोशी, कल्याण रूरल, औरंगाबाद और पुणे की एक सीट शामिल मांगी गई है. जानकारी के मुताबिक, राज ठाकरे अपने भतीजे आदित्य ठाकरे के खिलाफ वर्ली सीट से बतौर MNS प्रत्याशी संदीप देशपांडे को उतार सकते हैं.
भाभी शालिनी ठाकरे को वर्सोवा से लड़ा सकते हैं चुनाव
आदित्य ठाकरे ने 2019 के विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़कर ठाकरे परिवार का रिकॉर्ड तोड़ा था. बता दें कि इससे पहले ठाकरे परिवार का कोई भी सदस्य इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था. रिपोर्ट के अनुसार राज ठाकरे अपनी भाभी शालिनी ठाकरे को वर्सोवा विधानसभा सीट और नितिन सरदेसाई को दादर-माहिम विधानसभा सीट से चुनाव के लिए उतार सकते हैं. गौरतलब है कि, राज ठाकरे ने साल 2006 में शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्थापना की थी. हालिया लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने BJP के साथ गठबंधन किया था, लेकिन इस दौरान राज ठाकरे की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी.