Vistaar NEWS

‘क्या आप पद के लिए परिवार को तोड़ देंगे?’, अजित पवार के आरोपों पर शरद पवार ने किया पलटवार

Ajit Pawar vs Sharad Pawar

अजित पवार और शरद पवार

Ajit Pawar vs Sharad Pawar: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी अखाड़ा तैयार हो चुका है. इस बार का चुनाव कई मायने में खास है. क्योकि राज्य की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियां अब चार भागों में बंट चुकी है, जिसके बाद ये पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है. चुनाव के बीच पारिवारिक विवाद भी खूब देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार पर जमकर बोला है. बारामती विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अजित पर राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया.

बारामती विधानसभा सीट से अपने पोते और राकांपा (सपा) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार के लिए प्रचार करते हुए शरद पवार ने मंगलवार को भतीजे अजित पवार की नकल भी की. उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता और भाइयों ने मुझे कभी घर (परिवार) तोड़ने जैसा पाप करना नहीं सिखाया. लोगों ने बहुत समय पहले मुझे महाराष्ट्र का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. मैं अब एक संरक्षक हूं और मैंने पार्टी को नई पीढ़ी को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा’, PM मोदी ने दिल्ली-बंगाल के बुजुर्गों से मांगी माफी, जानें क्या है वजह

सुप्रिया सुले को नहीं सौंपा कोई पद- शरद पवार

शरद ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि अनंतराव पवार (अजित पवार के पिता) सहित मेरे सभी भाई मेरे साथ रहते थे. मैं अपने भाइयों के आशीर्वाद के कारण राजनीति पर ध्यान केंद्रित कर सका. मैं उनके बच्चों के साथ भेदभाव नहीं करूंगा. इस दौरान शरद पवार ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कई नेताओं को मंत्री पद की पेशकश की, लेकिन सुप्रिया सुले को एक भी पद नहीं सौंपा.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी निश्चित नहीं है, लेकिन किसी को भी सत्ता हासिल करने के लिए अपने सहयोगियों को नहीं छोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हम (एनसीपी) सत्ता में नहीं थे, हमारे कुछ सहयोगी अचानक सुबह उठे और शपथ ली. हालांकि वह सरकार चार दिन भी नहीं चली.

क्या पद के लिए आप घर तोड़ देंगे?

आगे अजित से सवाल करते हुए शरद पवार ने कहा कि वह (अजित) चार बार उपमुख्यमंत्री पद पर रहे. इसके बाद भी वे उपमुख्यमंत्री बनने के लिए दूसरी तरफ चले गए. आप चार बार डिप्टी सीएम रहे ऐसे में अगर आप केवल एक बार यह पद पाने में विफल रहे, तो क्या आप घर तोड़ देंगे. और अब वे कह रहे हैं कि मैंने परिवार तोड़ दिया. यह सुनने में ही अजीब बात है. शरद पवार ने इस दौरान साफ कहा कि उन्होंने कभी भी पवार परिवार में दरार पैदा नहीं की. उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी के खिलाफ जाकर कुछ नहीं किया और न कभी करूंगा. चाहे कोई भी कैसा भी स्टैंड ले, मैं गलत रास्ते पर नहीं जाऊंगा. मैं सुनिश्चित करूंगा कि मेरा परिवार एकजुट रहे.

अजित पवार ने लगाया था परिवार तोड़ने का आरोप

इससे पहले, बारामती सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार एक रैली के दौरान भावुक हो गए थे. इस दौरान राकांपा के संस्थापक शरद पवार का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि ‘साहेब’ ने परिवार में विभाजन पैदा किया और उनके खिलाफ एक उम्मीदवार खड़ा किया. अजित पवार ने कहा, ‘मैंने पहले अपनी गलतियों को माना था. लेकिन अब लगता है कि दूसरे भी गलतियां कर रहे हैं.

Exit mobile version