Maharastra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. जैसे जैसे रुझान सामने आ रहे हैं, महायुति जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. वहीं महाविकास अघाड़ी बुरी तरह पिछड़ती दिखाई दे रही है. फाइनल नतीजों के लिए हमें इंतजार करना होगा लेकिन रुझान देखकर साफ है कि महायुति गठबंधन सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनाने की ओर बढ़ चला है.
रुझानों में बीजेपी गठबंधन की जीत के पीछे कारणों पर भी चर्चा शुरू हो गई है. जीत के कारणों की लिस्ट में एक जो बड़ा कारण निकल कर सामने आया है. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा है.
‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के साथ हमलावर रहे योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि झारखंड और यूपी में उपचुनाव में भी हिट रहा. योगी आदित्यनाथ लगभग अपनी हर रैली में इस नारे को दोहराते रहे. जानकारों के मुताबिक इस नारे के जरिए वे लगातार हिंदू वोटबैंक को गोलबंद करने की कोशिश कर रहे थे. रुझान देखकर कहा जा सकता है कि वे इसमें कामयाब भी हुए.
ये भी पढ़ें: पहली बार चुनाव में लड़ रही प्रियंका गांधी बड़ी जीत की ओर बढ़ती, नांदेड़ लोकसभा सीट से भाजपा आगे
पीएम मोदी ने दिया ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा
सीएम योगी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र में ही दिए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे की भी खूब चर्चा रही. विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा एक हैं तो सेफ हैं. हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के खतरनाक खेल को खेल को नाकाम करना है.
प्रचार के आखिरी दिन राहुल का तंज बेअसर रहा
पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का जवाब राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार आखिरी दिन तंज भरे अंदाज में दिया. उन्होंने एक लॉकर से गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर निकालकर बताया कि कौन-कौन सेफ है. लेकिन रुझानों को देखकर कहा जा सकता है राहुल गांधी का यह दांव जनता के मन में घर नहीं कर पाया