Vistaar NEWS

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा की नई लहर, दो गुटों के बीच गोलीबारी में 5 लोगों की मौत

Manipur Violence

Manipur Violence

Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार को हिंसा की एक नई लहर देखने को मिली, जिसमें झड़पों के बाद पांच लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि एक व्यक्ति की नींद में गोली मारकर हत्या करने के बाद दो विरोधी समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी में चार अन्य लोग मारे गए. बताया गया कि उग्रवादियों ने जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर अकेले रहने वाले व्यक्ति के घर में घुसकर उसे सोते समय गोली मार दी. अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर पहाड़ियों में विरोधी समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तीन पहाड़ी उग्रवादियों सहित चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गई.

गांव में घुसरकर की गई व्यक्ति की हत्या

मणिपुर में तैनात सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया, “सुबह उग्रवादियों द्वारा एक गांव में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद गोलीबारी शुरू हो गई. यह हत्या जातीय संघर्ष का हिस्सा थी. गोलीबारी जारी है. हमारे पास रिपोर्ट है कि मरने वाले लोग कुकी और मैतेई दोनों समुदायों से हैं.” पिछले डेढ़ साल से मणिपुर में जातीय संघर्ष चल रहा है, लेकिन हिंसा की एक और लहर के बाद पिछले 5 दिनों में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. शुक्रवार की रात, बिष्णुपुर में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के कुछ घंटों बाद इंफाल में भीड़ ने 2 मणिपुर राइफल्स और 7 मणिपुर राइफल्स के मुख्यालय से हथियार लूटने का प्रयास किया. सुरक्षा बलों ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया.

यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: जुलाना में विनेश फोगाट को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में भाजपा, इस चेहरे पर लगा सकती है दांव!

मणिपुर में रॉकेट हमला

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार का हमला राज्य में रॉकेट के इस्तेमाल का पहला ज्ञात मामला है, जब से 17 महीने पहले संघर्ष शुरू हुआ था. मणिपुर पुलिस ने देर रात जारी बयान में कहा कि कुकी उग्रवादियों ने “लंबी दूरी के रॉकेट” का इस्तेमाल किया था.

Exit mobile version